जानिए आखिर क्यों लोगों ने किया प्रशासन का घेराव

खबर शेयर करें -

रामनगर।यहां पर दो माह बीत जाने के बाद भी संदिग्ध परिस्थितियों में मिले 42 वर्षीय मुस्तकीम नामक व्यक्ति का शव कोर्बेट पार्क के ढेला रेंज में क्षत विक्षत हालात में मिला था, वहीं परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए कोतवाली में तहरीर दी थी, वहीं मामले का खुलासा न होने पर आज परिजनों के साथ मोहल्ले वासियों और नगर के सैकड़ों लोगों ने मामले के खुलासे को लेकर प्रशासन का घेराव किया।

आपको बता दें कि लगभग 2 माह पूर्व संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला था। वही मामले के खुलासे को लेकर आज परिजनों के साथ ही नगर के सामाजिक व मोहल्लेवासियों ने प्रशासन का घेराव किया। परिजनों ने कहा कि मुस्तकीम रामनगर के ईदगाह खताड़ी रामनगर का रहने वाला था। जो दिनांक 7 अक्टूबर को प्रातः 8:00 बजे घर से ग्राम ढेला रिजॉर्ट(जिम जंगल ) से अपनी मजदूरी के रूपये लेने की बात कहकर घर से निकला था। किंतु रात तक घर नहीं लौटा। परिजनों ने काफी खोजबीन के बाद भी जब मुस्तकीम का कोई पता नहीं लगा तो इसकी सूचना पुलिस को दे दी गई थी।

यह भी पढ़ें -  पर्यटकों के लिए नैनीताल को और भी ज्यादा सुंदर और आकर्षक बनाया जाए -डीएम गर्ब्याल

किंतु अभी तक लगभग 2 माह के बाद भी कोई जानकारी परिजनों पर उपलब्ध नहीं कराई गई है। परिजनों ने कहा कि हमारे द्वारा हत्या का केस कोतवाली में दर्ज कराया गया, 2 माह बाद भी रामनगर पुलिस हत्या करने वालों का पता लगाकर गिरफ्तार नहीं कर पाई है। उन्होने कहा कि घटनाक्रम उसके परिजन रामनगर पुलिस का रवैया उदासीन रहा है। जिसके कारण पुलिस हत्या करने वालों तक नहीं पहुंच पाई है।

यह भी पढ़ें -  भाजपा प्रत्याशी डॉ मोहन बिष्ट को कैबिनेट मंत्री बनाए जाने के उठने लगे स्वर


वहीं मौके पर पहुंचे पुलिस क्षेत्राधिकारी बलजीत सिंह भाकुनी ने कहां कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पस्ट नही था,उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम में मौत का कारण स्पष्ट न होने के चलते हमारे द्वारा प्रशिक्षण के लिए भेजा गया है, लेकिन बहुत सारी जगह से विसरा परीक्षण नही हो पाया। उन्होंने कहाँ कि वर्तमान में वाइल्ड लाइफ लेब देहरादून में विसरा परीक्षण होना शेष है, उसके बाद मौत का असली कारण स्पस्ट हो जाएगा।उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999