रूड़कीं गंगनहर कोतवाली पुलिस ने यूपी के लखनऊ से नाबालिग युवती के अपहरण कर्ता को धर दबोचा और उसे लेकर रूड़कीं पहुंच गई। आरोपी सलमान उर्फ टापू पुत्र मोहब्बत रामपुर गांव का निवासी है जो बीती 8. जुलाई को 17 वर्षीय नाबालिग किशोरी को लेकर गांव से फरार हो गया था। किशोरी के परिजनों ने उसकी काफी तलाश की थी लेकिन उसका कोई सुराग हाथ नहीं लगा था गंगनहर कोतवाली पुलिस ने नाबालिग की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की थी।
नाबालिग बेटी (उम्र-17वर्ष) की गुमशुदा की रिपोर्ट दर्ज करायी गयी थी। जिसमें परिजनों द्वारा दी तहरीर केआधार पर कोतवाली गंगनहर कोतवाली पुलिस ने 363/366 धाराओं में केस दर्ज किया था। एसएसपी हरिद्वार के आदेशानुसार प्रभारी निरीक्षक गंगनहर कोतवाली अमरजीत सिंह किशोरी की सकुशल बरामदगी के लिये अलग-अलग टीमें गठित की गई थी। अपहरण कर्ता तक पहुंचने के लिए पुलिस टीमों द्वारा थाना क्षेत्र के सभी सीसीटीवी कैमरों को खंगालने के बाद काफी महत्त्वपूर्ण सुराग हाथ लगे थे।
पुलिस को किशोरी की लोकेशन यूपी के लखनऊ में मिली थी जिसके चलते 25 सितम्बर को पुलिस की एक टीम को लखनऊ उ0प्र0 रवाना किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी की सहायता से थाना ठाकुरगंज लखनऊ क्षेत्र के गुलशन नगर के पास से पुलिस ने अपहरण कर्ता सलमान और नाबालिग किशोरी को बरामद किया आज सोमवार को आरोपी सलमान उर्फ टापू पुत्र मोहब्बत निवासी रामपुर को गिरफ्तार कर पुलिस रूड़कीं गंगनहर कोतवाली पहुंची। जहां पुलिस ने आरोपी सलमान पर धारा- 363/366/376/ व 5/6 पोस्को एक्ट की बढोत्तरी कर कड़ी कानूनी कार्यवाही करते हुए न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया
पुलिस टीम में गंगनहर कोतवाली के उप0निरी0 लक्ष्मण सिंह कुंवर विजया भारती आदि मौजूद रहे।वहीं इस बाबत गंगनहर कोतवाली के एस एस आई संतोष पैथवाल ने बताया कि रामपुर से अगवा करके नाबालिग किशोरी को गए अपहरणकर्ता सलमान उर्फ टापू को पुलिस ने लखनऊ से गिरफ्तार किया है। जिसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।