कोतवाली पुलिस ने नाबालिग किशोरी का अपहरण करने वाले युवक को लखनऊ से किया गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

रूड़कीं गंगनहर कोतवाली पुलिस ने यूपी के लखनऊ से नाबालिग युवती के अपहरण कर्ता को धर दबोचा और उसे लेकर रूड़कीं पहुंच गई। आरोपी सलमान उर्फ टापू पुत्र मोहब्बत रामपुर गांव का निवासी है जो बीती 8. जुलाई को 17 वर्षीय नाबालिग किशोरी को लेकर गांव से फरार हो गया था। किशोरी के परिजनों ने उसकी काफी तलाश की थी लेकिन उसका कोई सुराग हाथ नहीं लगा था गंगनहर कोतवाली पुलिस ने नाबालिग की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की थी।

यह भी पढ़ें -  मतदान दिवस पर मतदान केन्द्र पर मतदान अवश्य करें तथा जागरूक मतदाता होने का परिचय देते हुए लोकतन्त्र के इस पर्व में अवश्य शामिल हों

नाबालिग बेटी (उम्र-17वर्ष) की गुमशुदा की रिपोर्ट दर्ज करायी गयी थी। जिसमें परिजनों द्वारा दी तहरीर केआधार पर कोतवाली गंगनहर कोतवाली पुलिस ने 363/366 धाराओं में केस दर्ज किया था। एसएसपी हरिद्वार के आदेशानुसार प्रभारी निरीक्षक गंगनहर कोतवाली अमरजीत सिंह किशोरी की सकुशल बरामदगी के लिये अलग-अलग टीमें गठित की गई थी। अपहरण कर्ता तक पहुंचने के लिए पुलिस टीमों द्वारा थाना क्षेत्र के सभी सीसीटीवी कैमरों को खंगालने के बाद काफी महत्त्वपूर्ण सुराग हाथ लगे थे।

यह भी पढ़ें -  आयुष्मान सिंह बिष्ट ने मारा घोड़ाखाल लिखित परीक्षा में टॉप

पुलिस को किशोरी की लोकेशन यूपी के लखनऊ में मिली थी जिसके चलते 25 सितम्बर को पुलिस की एक टीम को लखनऊ उ0प्र0 रवाना किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी की सहायता से थाना ठाकुरगंज लखनऊ क्षेत्र के गुलशन नगर के पास से पुलिस ने अपहरण कर्ता सलमान और नाबालिग किशोरी को बरामद किया आज सोमवार को आरोपी सलमान उर्फ टापू पुत्र मोहब्बत निवासी रामपुर को गिरफ्तार कर पुलिस रूड़कीं गंगनहर कोतवाली पहुंची। जहां पुलिस ने आरोपी सलमान पर धारा- 363/366/376/ व 5/6 पोस्को एक्ट की बढोत्तरी कर कड़ी कानूनी कार्यवाही करते हुए न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया

यह भी पढ़ें -  जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ने की प्राधिकरण की समीक्षा बैठक

पुलिस टीम में गंगनहर कोतवाली के उप0निरी0 लक्ष्मण सिंह कुंवर विजया भारती आदि मौजूद रहे।वहीं इस बाबत गंगनहर कोतवाली के एस एस आई संतोष पैथवाल ने बताया कि रामपुर से अगवा करके नाबालिग किशोरी को गए अपहरणकर्ता सलमान उर्फ टापू को पुलिस ने लखनऊ से गिरफ्तार किया है। जिसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999