
हल्दूचौड़।
लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्दूचौड़ में छात्रसंघ चुनाव परिणाम घोषित हो गए। अध्यक्ष पद पर दीपक ने करीबी मुकाबले में योगेश को हराकर जीत दर्ज की।

घोषित परिणामों के अनुसार
अध्यक्ष पद पर दीपक को 366 वोट मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंदी योगेश को 351 वोट प्राप्त हुए।
छात्रा उपाध्यक्ष पद पर ईशा ने एकतरफा बढ़त बनाते हुए 486 मतों के साथ जीत हासिल की, जबकि पूनम को 205 वोट मिले।
सचिव पद पर यशपाल ने 431 मत पाकर जीत दर्ज की, वहीं अक्षय को 242 वोटों पर संतोष करना पड़ा।
संयुक्त सचिव पद पर गौरव ने 434 मत पाकर सागर (235 वोट) को हराया।
विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद पर प्रतिभा ने नजदीकी मुकाबले में 354 वोट पाकर जीत दर्ज की, जबकि नितिन को 346 मत मिले।
चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद विजयी प्रत्याशियों और उनके समर्थकों में उल्लास का माहौल देखने को मिला। महाविद्यालय परिसर पूरे दिन उत्साह और नारों से गूंजता रहा।