नैनीताल जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदर्शिनी के निर्देशानुसार अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व क्रय विक्रय के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है । इसी क्रम मे विगत दिनों लाकडाउन के दौरान कोतवाली लालकुआं के क्षेत्रांतर्गत अवैध मादक पदार्थों के क्रय-विक्रय के सम्बन्ध में शिकायत प्राप्त हो रही थीं जिसके दृष्टिगत क्षेत्राधिकारी लालकुआं द्वारा अधीनस्थ पुलिस बल को ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था ।इसी क्रम में प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार व एसएसआई रोहिताश सिंह के दिशा निर्देशन में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया
और देवरामपुर बैरियर के पास हल्दुचौड़ से अभियुक्त पंकज सिंह उर्फ शक्ति पुत्र स्वर्गीय पान सिंह निवासी इंद्रानगर 1 हटा ग्राम बिंदुखता लालकुआँ को 54 पाउच अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया जिसके विरुद्ध कार्यवाही करते हुए धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है वही दूसरे अभियुक्त सागर सिंह पुत्र पान सिंह निवासी इंद्रानगर प्रथम हाटाग्राम बिन्दुखत्ता लालकुआं को 50 पाउच कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही है ।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक मनोज कुमार, कांस्टेबल गंगा सिंह, कांस्टेबल तरुण मेहता मौजूद थे ।