राजीव नगर, बंगाली कॉलोनी और बजरी कंपनी क्षेत्र में भारी बारिश के बाद हुए व्यापक जलभराव से जनता त्रस्त है लोगों का खाने-पीने का सामान से लेकर फर्नीचर सब कुछ पानी में डूब गया जिससे स्थानीय निवासियों को अच्छा खासा नुकसान उठाना पड़ रहा है।
दरअसल उत्तराखंड वन विकास निगम के डिपो नंबर 3 से सटे राजीव नगर और बजरी कंपनी क्षेत्र में निगम के रास्ते भारी बारिश के बाद गंदा पानी क्षेत्र में आ गया जिससे लोगों के घर जल मग्न हो गए साथ ही कई लोगों की झुग्गी-झोपड़ियों को भी अच्छा खासा नुकसान पहुंचा है सबसे ज्यादा खामियाजा गरीब तबके को उठाना पड़ा रहा है क्योंकि लोगों के घरों में रखा राशन बारिश के पानी की भेंट चढ़ गया। इधर लोगों की समस्याओं की जानकारी मिलते ही पूर्व दर्जा राज्यमंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता तत्काल जलमग्न प्रभावित क्षेत्र में पहुंचे और पूरे क्षेत्र का मौका मुआयना किया।
क्षेत्र वासियों की समस्याओं के तहत उन्होंने तत्परता दिखाते हुए दूरभाष पर उप जिलाधिकारी मनीष कुमार सिंह से वार्ता की और स्वयं प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण करने और समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए वहीं वन निगम के अध्यक्ष सुरेश परिहार से भी उन्होंने दूरभाष पर वार्ता की और उनसे भी कहा कि वन निगम के अधिकारी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लें एवं प्रभावित क्षेत्र की समस्याओं को समाधान करने के लिए ठोस कदम उठाएं।
(लालकुआं) राजीव नगर और बजरी कंपनी में जलमग्न प्रभावित क्षेत्र में संकटमोचन बनकर पहुंचे पहुंचे पूर्व दर्जा मंत्री हेमंत द्विवेदी, की अधिकारियों से बात।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
👉 +91 94109 39999