*हल्द्वानी से कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी होंगे ललित जोशी*

खबर शेयर करें -

*जारी हुई लिस्ट, पार्टी आलाकमान ने लगाई मुहर*

ललित जोशी #परिचय
नाम – ललित जोशी

जन्म तिथि – 23.11.1971

जन्म स्थान – हल्द्वानी

पिता का नाम – स्वर्गीय लीलाधर जोशी

माता का नाम – स्वर्गीय गौरा जोशी

शिक्षा – स्नातक

जीवनसंगिनी का नाम – श्रीमती कविता जोशी

पेशा – व्यवसाय

राष्ट्रीयता – भारतीय

राजनैतिक परिचय

सचिव, एन०एस०यू०आई० (नैनीताल), 1991
उपाध्यक्ष, यूथ कांग्रेस, 1997
सचिव, छात्र संघ, एम०बी०पी०जी० महाविद्यालय, हल्द्वानी, 1995
अध्यक्ष, छात्र संघ, एम०बी०पी०जी० महाविद्यालय, हल्द्वानी, 1998-99
अध्यक्ष, छात्र महासंघ, कुमाऊँ विश्वविद्यालय, 1999-2000• उत्तराखण्ड प्रमुख राज्य आंदोलनकारी
समन्वयक, जमरानी बाँध आंदोलन
अध्यक्ष/प्रबन्धन प्रमुख, कुमाऊँ मोटर ओनर यूनियन (1936 आधारित) सहकारिता आधारित ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन 2003-2006
पूर्व सचिव, प्रदेश कांग्रेस कमेटी, उत्तराखण्ड
पूर्व उपाध्यक्ष, व्यापार कर समिति, उत्तराखण्ड सरकार, 2004-07
समन्वयक, हल्द्वानी संघर्ष समिति (स्थानीय मुद्दों पर आधारित समिति)
32 वर्षां से कांग्रेस पार्टी संगठन के साथ हर स्तर पर कार्य कर रहे हैं।
जीवन मे किये गये कार्य

यह भी पढ़ें -  क्या है CAA? चुनावों की तारीखों के ऐलान से पहले सरकार कर सकती है लागू, जानें यहां

हल्द्वानी के युवाओं और आम जनमानस ने एक आवाज में ललित जोशी को हल्द्वानी से मेयर/ महापौर बनाने के लिए मुहिम शुरू कर दी है…

मिलनसार, हर किसी के सुख-दुख का साथी, जमीनी नेता, प्रत्येक आंदोलन का सूत्रधार …

● पृथक राज्य के लिए सबकुछ छोड़कर सड़कों पर आंदोलन करने वाला व्यक्ति

●बड़े हुए सर्किल रेट कम करवाने और किसानों के हित में सड़कों पर उतर जाने वाले व्यक्ति नाम

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड- यहां नाले में मिला खून से सना हुआ शव

●हल्द्वानी की हर समस्या के लिए रात-दिन चिंतित व्यक्ति

●जमरानी बाँध के लिए पहला आंदोलन करने वाला व्यक्ति

●बेरोजगार युवाओं के लिए संघर्षरत रहने वाला व्यक्ति #

● कोरोना काल में हर किसी के लिए 24 घंटे उपलब्ध रहने वाले व्यक्ति का नाम

( चाहे टनों के हिसाब से राशन वितरण हो या ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करवाने हों)

यह भी पढ़ें -  kedarnath upchunav : सीएम धामी ने केदारनाथ की जनता से की अपील, ज्यादा से ज्यादा करें मतदान,देखे वीडियो

● महिला समुहों को मसाले इत्यादि की मशीनें उपलब्ध करवाने वाले व्यक्ति का नाम

●हमारे युवा साथियों की हर लड़ाई में मोर्चा लेने वाले व्यक्ति का नाम (चाहे फार्मासिस्ट की लड़ाई हो या अतिथि शिक्षकों की)

●आशा वर्कर्स और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की मांगों को सत्ता तक पहुंचा कर पूरा करवाने वाले व्यक्ति का नाम

●अपना सर्वस्व सामाज के लिए न्योछावर करने वाला व्यक्ति

●एक सुलझा, कुशल वक्ता और विचारक

●सटीक निर्णायक और नेतृत्व क्षमता वाला ओजस्वी व्यक्तित्तव

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999