लालकुआं-यहाँ खुलेआम हो रही अवैध गैस रिफिलिंग,अगर अचानक हो जाए हादसा तो कौन होगा जिम्मेदार ?

Ad
खबर शेयर करें -

लालकुआं – कोतवाली क्षेत्र में जगह-जगह गैस सिलेंडर की कालाबाजारी से साथ ही खुलेआम वाहनों में अवैध रूप से गैस रिफिलिंग की जा रही है। गैस सिलेंडरों का अवैध कारोबार करने वालों पर पूर्ति विभाग कार्रवाई करने में असफल है। पूर्व में गैस रिफिलिंग के दौरान कई बार हादसे भी हुए है। उसके बाद भी किसी का भी ध्यान नहीं जा रहा है।

अवैध रूप से गैस सिलेंडर की कालाबाजारी और गैस रिफिलिंग का काम थम नहीं रहा है। हालात यह हैं कि अब भी कई जगहों पर खुलेआम वाहनों में अवैध रूप से गैस रिफिलिंग की जा रही है। घरेलू गैस सिलेंडर से अवैध रूप से गैस रिफिलिंग का काम हो रहा है। टेंपो, वैन, ऑटो रिक्शा में अवैध रूप से गैस डाली जा रही है। बताते चले कि लालकुआं कोतवाली क्षेत्र में अवैध रूप से गैस रिफिलिंग का कारोबार फल फूल रहा है।

यह भी पढ़ें -  यहां रेस्टोरेंट में अचानक लगी भीषण आग, किचन में काम करने वाले कर्मी झुलसे

समय-समय पर प्रशासनिक छापेमारी के बावजूद गैस रिफिलिंग पर रोक नहीं लगाई जा रही है। खुलेआम दुकानदारों द्वारा बड़े घरेलू सिलेंडर से लेकर छोटे सिलेंडर में गैस भरी जाती है। इसके अलावा टेम्पों और कारों में गैस रिफिलिंग की जा रही है आबादी के बीचों बीच चल रहे अवैध कारोबार से गैस लीक होने की संभावना के साथ आग जैसी दुर्घटना होने का अंदेशा बना रहता है। इसके बाबजूद जिला पूर्ति विभाग, पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन कोई कार्यवाही नही कर रहा है। जिसको लेकर लोगों में प्रशासन के प्रति भारी आक्रोश है।

यह भी पढ़ें -  एक देश में दो कानून नहीं हो सकते’, प्रवीण तोगड़िया ने यूसीसी के लिए उत्तराखंड सरकार का दिया धन्यवाद

कम लागत में ज्यादा मुनाफा को जान डाल रहे खतरे में

सस्ती यात्रा के चक्कर में न तो वाहन स्वामियों को इसकी फिक्र है और न ही प्रशासन को कोई चिंता। बात यहीं तक सीमित नहीं है। जिन वाहनों को सीएनजी के रूप में पंजीकृत किया गया है उनमें भी सीएनजी कहां भरवाई जा रही है इस बारे में भी जानकारी नहीं ली जाती है। कम लागत लगाकर ज्यादा मुनाफा कमाने के चक्कर में यात्रियों की भी जान खरते में डाल रहे है।

यह भी पढ़ें -  अल्मोड़ा में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए संजय पाण्डे का साहसिक संघर्ष: प्रशासन की लापरवाही के खिलाफ जनहित की लड़ाई"

वाहनों में लगे गैस सिलेंडरों में हो रही है गैस रिफिलिंग

लालकुआं नगर एवं इसके इलाके में एलपीजी से चलने वाले वाहनों की संख्या काफी है। वहीं पेट्रोल के नाम पर पंजीकृत कारें भी अलग से किट लगवाकर गैस से ही चलाई जा रही है। वाहन मालिक सुबह से ही गैस रिफिलिंग के स्थानों पर गाड़ी तथा टेम्पों लगाकर गैस भरवाते है

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999