लालकुआं विधायक डॉ. मोहन बिष्ट ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात, क्षेत्रीय विकास को लेकर व 15 वर्ष पुराने खनन वाहनों की फिटनेस रद्द न किए जाने को रखीं अहम मांगें

Ad
खबर शेयर करें -

देहरादून। लालकुआं विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट ने मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से सचिवालय में शिष्टाचार भेंट कर अपने विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न विकासपरक आवश्यकताओं को लेकर अहम वार्ता की। विधायक डॉ. बिष्ट ने मुख्यमंत्री से बिंदुखत्ता क्षेत्र की पेयजल योजना और लालकुआं नगर क्षेत्र की सीवर लाइन परियोजना के लिए शीघ्र आवश्यक धनराशि स्वीकृत करने का अनुरोध किया।

यह भी पढ़ें -  केंद्र में नई सरकार बनते ही उत्तराखंड को मिली बड़ी सौगातसीएम धामी ने जताया पीएम मोदी का आभार

इसके अलावा उन्होंने बरेली रोड, गौलापार तथा चोरगलिया क्षेत्र के लिए प्रस्तावित पेयजल एवं सिंचाई योजनाओं को शीघ्र मंजूरी देने की मांग भी रखी। खनन क्षेत्र से जुड़े मुद्दे को उठाते हुए उन्होंने 15 वर्ष पुराने खनन वाहनों की फिटनेस रद्द न किए जाने की अपील करते हुए कहा कि इससे हजारों लोगों की आजीविका प्रभावित होगी।

यह भी पढ़ें -  पूर्व कैबिनेट मंत्री हरिश चंद्र दुर्गापाल के नेतृत्व में दर्जनों लोग भाजपा को छोड़कर कांग्रेस पार्टी में शामिल।

विधायक डॉ. बिष्ट ने क्षेत्र की सड़कों की हालत को लेकर भी चिंता जताई और नई सड़कों के निर्माण तथा क्षतिग्रस्त मार्गों के मरम्मत कार्यों में तेजी लाने की मांग की। इसी क्रम में उन्होंने लोक निर्माण विभाग के सचिव श्री पंकज पांडे से भी मुलाकात कर क्षेत्र की अधूरी और प्रस्तावित सड़कों को शीघ्र मंजूरी देने तथा निर्माण कार्यों में तेजी लाने का आग्रह किया

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999