लालकुआं पुलिस ने पुरानी रंजिश के तहत अवैध तमंचा और 2 कारतूसों के साथ हल्दूचौड़ क्षेत्र में घूम रहे युवक को किया गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

लालकुआं। हल्दूचौड़ क्षेत्र में पुरानी रंजिश के चलते दूसरे पक्ष के युवक को मारने गए युवक को मय तमंचे के दूसरे पक्ष ने दबोचकर पुलिस के सुपुर्द किया पुलिस ने अवैध तमंचा रखने के आरोप में गिरफ्तार कर आरोपी का चालान कर दिया।
कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक डीएस फ़र्त्याल के अनुसार कल रात्रि गिरीश मिश्रा पुत्र विनोद मिश्रा निवासी दौलिया प्रगति विहार लालकुआं अपने दोस्त सूरज व राजेन्द्र पांडे अपने साथ कवींद्र सिंह पुत्र कुंदन सिंह निवासी बिन्दुखत्ता आल्ट्रो कार संख्या यूके 04सी-5238 को लेकर कोतवाली में आये तथा इनके द्वारा बताया कि वह कार्बन रेस्टोरेंट में खाना खा रहे थे तभी दीवान बिष्ट व दीपक दानू रेटोरेंट में आये व उन्हें देखकर किसी को फोन करते हुए बाहर को चले गए हम लोग भी इनके पीछे पीछे बाहर आये तो बाहर एक आल्टो कार खड़ी थी जिसमे दीपक व दीवान के अतिरिक्त कवींद्र सिंह भी बैठा था, कवींद्र से हमने पूछा कि क्या हुआ तो उसने अपननी कमर में हाथ डालकर एक तमंचा निकाला और बोला आज तुम्हारा गेम बजाना है, और इतना कहकर तमंचा गाड़ी के डेश बोर्ड में रख दिया, हमने इन्है पकड़ने का प्रयास किया तो दीवान बिष्ट व दीपक दानू मौका देखकर भाग गए किंतु कवींद्र को हमने मय गाड़ी के पकड़ लिया, और पकड़कर थाने लाये है। इसके द्वारा जो तमंचा दिखाया था वो अभी भी इसकी गाड़ी में है, जिसके पश्चात कोतवाली में मौजूद रात्रि अधिकारी द्वारा गवाहों की मौजूदगी में आल्टो कार की तलाशी ली तो कार के डेश बोर्ड से एक अवैध तमंचा 12 बोर मय 2 जिंदा कारतूस बरामद हुए, जिसके आधार पर कोतवाली पुलिस ने 146/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम कवींद्र सिंह पुत्र कुंदन सिंह निवासी इंद्रानगर प्रथम पंजीकृत कर अभियुक्त कविंदर को न्यायालय पेश कराया गया। उक्त आरोपी को न्यायालय ले जाने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक दयाकिशन खाती और कांस्टेबल मनीष नोटियाल शामिल थे।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  अंकित जोशी का NASA में हुआ चयन, जानिए कौन हैं अंकित जो अमेरिका की स्पेस एजेंसी में देंगे सेवायें

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999