लालकुआँ- (दुःखद) यहां बेटी की शादी तैयारी में जुटे पिता की हृदय गति रुकने से हुई मौत

खबर शेयर करें -

लालकुआं न्यूज़– यहाँ बेटी के विवाह की तैयारी में जुटे पिता का हृदय गति रुकने से निधन हो गया। उक्त समाचार से जहां परिवार में कोहराम मच गया, वहीं क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है, परिवार ने इस दुख की घड़ी में बेटी का बिना शोर शराबे के विवाह करने का निर्णय लिया है।

यहां वार्ड नंबर 5 सुभाष नगर में बरसों से निवास करने वाले एवं वार्ड नंबर 4 में स्थित कोतवाली चौराहे पर ठेला लगाकर अपनी एवं अपने परिवार की आजीविका चलाने वाले अनिरुद्ध कुमार उर्फ अमरुदा की गुरुवार 12 दिसंबर को बेटी की शादी है, जिसकी बारात शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश से आने वाली है, सारी तैयारियां पूर्ण करते हुए अपने परिवार को लालकुआँ नगर के एनडी तिवारी बैंकट हॉल में शिफ्ट करते समय अचानक हृदय गति रुकने से अभागे पिता अनिरुद्ध कुमार उर्फ अमरुदा बुधवार को मौत हो गई। जैसे ही उन्हें अटैक पड़ा, परिजन सबसे पहले लालकुआं पीएचसी में ले गए, जहां चिकित्सकों ने तुरंत उन्हें एसटीएच ले जाने का सुझाव दिया, जब तक वह सुशीला तिवारी चिकित्सालय पहुंचते तब तक अनिरुद्ध की मौत हो चुकी थी।

यह भी पढ़ें -  दूरदराज, सुदूरवर्ती क्षेत्र में निवास कर रहे जनमानस की समस्याओं का मौके पर निस्तारण तथा सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने की कवायद शुरू, जिलाधिकारी करेंगे बहुउद्देशीय शिविर में प्रतिभाग

वही विवाह समारोह से ठीक 24 घंटे पहले अनिरुद्ध की मौत से पूरा परिवार स्तब्ध है, विवाह की सारी खुशियां अचानक मातम में बदल गई, बुधवार की देर शाम नगर के मुक्तिधाम शमशान घाट में अंतिम संस्कार करने के पश्चात परिजनों ने निर्णय लिया कि अब गमगीन माहौल में ही बेटी का विवाह कर उसे विदा कर देंगे, क्योंकि परिवार ने उक्त विवाह की तैयारी में अपना सब कुछ लगा दिया है।

यह भी पढ़ें -  धनतेरस के दृष्टिगत हल्द्वानी शहर का यातायात/डायवर्जन प्लान एवं पार्किंग व्यवस्था

इसलिए बिना शोर शराबे के बेटी की शादी करने का परिवार में बेमन से निर्णय लिया है। अनिरुद्ध के कुल पांच बच्चे हैं, जिनमें दो बड़ी बेटियों का पूर्व में ही विवाह हो चुका है, जबकि तीसरी बेटी का आज विवाह हो रहा है, तथा दो बेटे बालिग हैं, और मजदूरी करते हैं।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999