हिमाचल में बड़ा हादसा! तेज हवा के चलते पहाड़ी से गिरा पेड़, 6 लोगों की मौत

Ad
खबर शेयर करें -
Painful: Big accident in Himachal! Tree fell from the hill due to strong wind, 6 people died

नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश से एक दुखद खबर सामने आई है, यहां कुल्लू जिले में पड़ने वाले तीर्थ स्थल मणिकर्ण में रविवार को पहाड़ी से पेड़ गिरने से 6 लोगों की मौत हो गई। वहीं कई लोग घायल भी हुए हैं। यह हादसा मणिकर्ण में गुरुद्वारे के सामने वाली पहाड़ी से पेड़ के गिरने से हुआ। कुल्लू जिला प्रशासन ने हादसे में घायल हुए लोगों और मृतकों की लिस्ट जारी की है जिसमें सभी घायलों की पहचान हो गई है। वहीं मृतकों में अभी 6 में से 3 की ही शिनाख्त हो पाई है। बताया जा रहा है कि तेज हवा के चलते पहाड़ी से एक पेड़ गिरा जिसकी चपेट में खड़ी गाड़ियां और सड़क पर चलते लोग आ गए। हादसे की सूचना मिलते ही कुल्लू प्रशासन की टीम मौके के लिए रवाना हुई। नव संवत के अवसर पर मणिकर्ण में सैकड़ों की संख्या में लोग आए हुए थे। ऐसे में कई लोग पेड़ गिरने के चलते गाड़ियों के अंदर ही फंस गए। स्थानीय लोगों ने घायलों को गाड़ियों से निकाला। मृतकों की पहचान रीना निवासी मणिकर्ण, वरसीनी निवासी बैंगलोर, समीर गुरांग निवासी नेपाल के तौर पर हुई है। वहीं अभी तीन मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। हालांकि तीन मृतकों में से एक शख्स पंजाब का बताया जा रहा है जिसका अभी नाम पता नहीं चल पाया है

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999