लापरवाही! महिला को दूसरे मरीज की अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट पर दे दी दवा,मुखानी प्राइवेट हॉस्पिटल का मामला

खबर शेयर करें -

महिला को दूसरे मरीज की अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट पर दे दी दवा

हल्द्वानी:-मुखानी स्थित तिवारी मैटरनिटी सेंटर एंड नर्सिंग होम में एक महिला को किसी दूसरे की अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट सौंपकर उसी के अनुसार दवाएं लिख दी गई। महिला ने जब घर आकर रिपोर्ट देखी तो वह रिपोर्ट किसी दूसरी महिला की थी। महिला के परिजनों ने लापरवाही बरतने वाले कर्मचारी पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।पत्रकार तरेंद्र बिष्ट ने बताया कि सोमवार को उनकी पत्नी के पेट में दर्द हुआ। जिसके बाद वह पत्नी को लेकर मुखानी स्थित तिवारी अस्पताल में उपचार के लिए ले गए। वहां डाक्टर ने अल्ट्रासाउंड की सलाह दी। अल्ट्रासाउंड कराने के बाद रिपोर्ट को अस्पताल के पर्चे के साथ लगाकर सौंपा गया। डाक्टर ने उसी रिपोर्ट के आधार पर दवा लिख दी। जब घर आकर रिपोर्ट देखी तो वह रिपोर्ट किसी दूसरी महिला की थी। जिसके बाद उन्होंने अस्पताल प्रबंधक डा. मोहन चंद्र तिवारी से बात की। कहा कि लापरवाही बरतने वाले कर्मचारी पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। डा. तिवारी ने कार्रवाई का भरोसा दिलाया। 

Advertisement
यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड महिला जागृति एवं कल्याण संस्था इस वर्ष नहीं करेगी महिला होली गायन महोत्सव का आयोजन

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999