नंदा गौरा योजना के लिए फिर बढ़ाई आवेदन की अंतिम तिथि, अब इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में अब फ्री राशन के साथ मिलेगा सरसों का तेल, मंत्री ने दिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश

उत्तराखंड सरकार ने बेटियों को बड़ी राहत दी है. शासन ने नंदा गौरा योजना के तहत 2024-25 के लिए आवेदन करने की तिथि को 30 नवंबर 2024 से बढ़ा कर 31 दिसंबर तक किया था. अब एक बार फिर शासन ने आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है.

नंदा गौरा योजना के लिए फिर बढ़ाई आवेदन की अंतिम तिथि

प्रदेश में इस साल नंदा गौरा योजना का लाभ लेने के लिए अब 15 जनवरी 2025 तक आवेदन किया जा सकता है. इस योजना के लिए आवेदन का समय दिसंबर की 31 तारीख को खत्म हो गया था. लेकिन प्रदेश के कई जिलों से लगातार मांग आने के कारण मंत्री रेखा आर्या ने बैठक में अधिकारियों को एक सप्ताह के लिए आवेदन फिर खोलने के निर्देश दिए हैं. मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि अभी तक नंदा गौरा योजना में 36000 से ज्यादा आवेदन प्राप्त हो चुके हैं.

यह भी पढ़ें -  बड़ी खबर:- कोरोना से मृत्यु पर कोई मुआवजा नहीं

लाभार्थी 15 जनवरी तक कर सकते है आवेदन

बता दें कि राज्य सरकार की महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग की ओर से संचालित की जाने वाली नंदा गौरा योजना में वित्तीय वर्ष 2024-25 में आवेदन मांगे गए हैं. इस योजना के तहत इंटर उत्तीर्ण करने के बाद छात्राओं को 51 हजार रुपए की धनराशि उच्च शिक्षा के लिए प्रदान की जाती है. इस योजना के लिए पहले आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर थी. जिसे बढ़ाकर 31 दिसंबर किया गया था. जिसे अब बढ़ाकर 15 जनवरी कर दिया है

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999