समर्थ पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण की अन्तिम तिथि 10 जुलाई

Ad
खबर शेयर करें -



हल्दूचौड़ लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर जयचंद्र कुमार गौतम ने बताया उत्तराखंड राज्य उच्च शिक्षा समर्थ प्रवेश पोर्टल पर उत्तराखंड शासन द्वारा कला, विज्ञान और वाणिज्य संकायों के शैक्षणिक सत्र 2025-26 के प्रथम सेमेस्टर में ukadmission.samarth.ac.in के माध्यम से ऑनलाइन पंजीकरण की अन्तिम तिथि 10 जुलाई 2025 निर्धारित की गई है। उच्च शिक्षा में संस्थागत प्रवेश की चाह रखने वाले इण्टर उत्तीर्ण विद्यार्थी अन्तिम तिथि से पूर्व समर्थ पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना सुनिश्चित करें की जानकारी लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्दूचौड़ के प्रभारी प्राचार्य डॉ. जयचन्द्र कुमार गौतम, समर्थ प्रवेश नोडल अधिकारी डॉ. बिपिन चन्द्र जोशी, प्रवेश सह-संयोजक डॉ. गीता तिवारी पाण्डे, डॉ. प्रदीप मंडल द्वारा संयुक्त रूप से प्रदान की गई। महाविद्यालय की प्राचार्या ने शासन द्वारा पूर्व में प्रवेश पंजीकरण की निर्धारित 30 जून की तिथि को विस्तारित कर 10 जुलाई तक बढ़ाया गया जिससे कि अधिक से अधिक विद्यार्थी संस्थागत अध्ययन के लिए समर्थ पोर्टल के माध्यम से अन्तिम तिथि से पूर्व समर्थ पोर्टल में उत्तराखंड के विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में पंजीकरण करा सकें। इस अवसर पर कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल केन्द्रीय मूल्यांकन ऑब्जर्वर डॉ. जितेन्द्र लोहनी, डॉ. सुनीता भण्डारी, डॉ. मनोज कुमार जोशी, डॉ. हेम चन्द्र पाण्डे, दिनेश कुमार जोशी, हरीश चन्द्र जोशी, मोहन सिंह बिष्ट, कविता असवाल, वीणा सनवाल, उमाशंकर दुम्का, राकेश कुमार, जयपाल आदि महाविद्यालय प्राध्यापक और कर्मचारी उपस्थित रहे। महाविद्यालय के समर्थ पोर्टल प्रवेश नोडल अधिकारी, प्रवेश सह संयोजकों और समिति के सदस्यों द्वारा अंतिम तिथि से पूर्व समर्थ पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण कराने के लिए स्थानीय स्तर पर प्रचार और प्रसार किया गया जिससे कि इण्टर उत्तीर्ण विद्यार्थी संस्थागत प्रवेश के लिए पंजीकरण करने से वंचित ना रह जाए।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999