सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जसपुर में अशोका लिलैण्ड लि0 द्वारा निर्मित आॅक्सीजन प्लांट का फीता काटकर शुभारम्भ

खबर शेयर करें -

जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू व क्षेत्रीय विधायक श्री आदेश चैहान ने संयुक्त रूप से आज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जसपुर में अशोका लिलैण्ड लि0 द्वारा निर्मित आॅक्सीजन प्लांट का फीता काटकर शुभारम्भ किया। उन्होने कहा कि जनपद के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में सीएसआर के अन्तर्गत आॅक्सीजन प्लांट का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है। इस कार्य के लिये उन्होने औद्योगिक संस्थानों का अभार जताया। उन्होने कहा कि कोरोनाकाल में अशोका लिलैण्ड लि0 द्वारा अनेक स्वास्थ्य से सम्बन्धित उपकरण दिये गये है और आज सामुदयिक स्वास्थ्य केन्द्र जसपुर में 200 एलपीएम क्षमता का आॅक्सीजन प्लांट लगाया है। उन्होने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में आॅक्सीजन प्लांट लग जाने से क्षेत्र के लोगों को बेहतर सुविधाऐं मिल सकेगी। उन्होने कहा कि जनपद के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में आॅक्सीजन सिलेंडर व आॅक्सीजन काॅन्सिटेªटर पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है ताकि आवश्यकता पडने पर मरीजों को उसका तत्काल लाभ मिल सकें। उन्होने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि स्वास्थ्य सम्बन्धित उपकरणों का बेहतर ढंग से प्रयोग करें ताकि आमजन को उसका मिल सकंें। उन्होने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि जो भी उपकरण प्राप्त होते है उनका रख-रखाव भलिभांति ढंग से करना सुनिश्चित करें। इस कार्य के लिये जिलाधिकारी ने अशोका लिलैण्ड लि0 का अभार व्यक्त करते हुये क्षेत्र के लोगों को बधाई दी। उन्होने वहां उपस्थित सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि जिन्होने कोविड-19 के वैक्शीनेशन की प्रथम व द्वितीय डोज नही लगाई है वे शीघ्र लगाये ताकि वे स्वंय व अपने परिवार के साथ ही अपने समाज को भी सुरक्षित रखें। उन्होने कहा कि कोरोना का संक्रमण पहले से कुछ कम जरूर हुआ है किन्तु खतरा अभी टला नही है इसलिए सार्वजनिक स्थानों पर जाने से पहले मास्क अवश्य पहने व कोविड के सभी गाईड लाईनों का पालन अवश्य करें।
इस दौरान क्षेत्रीय विधायक श्री आदेश चैहान ने जिला प्रशासन व अशोका लिलैण्ड का आभार जताते हुए कहा कि जसपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को आॅक्सीजन प्लांट आज जो मिला वो क्षेत्रीय जनता के लिए अत्यधिक लाभप्रद होगी।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगांई, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 डीएस पंचपाल, पूर्व विधायक डाॅ शैलेन्द्र मोहन सिंघल, अनुसूचित जाति के अध्यक्ष मुकेश कुमार, अध्यक्ष व्यापार मण्डल तरूण गहलौत, अशोका लिलैण्ड से सीएसआर हेड वीके सिंह, उपजिलाधिकारी सीमा विश्वकर्मा, तहसीलदार पूनम पंत आदि उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें -  दिल्ली की युवती से शादी का झांसा देकर होटल में किया दुराचार

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999