शादी का झांसा देकर छह साल तक करता रहा दुष्कर्म, मुकदमा दर्ज

Ad
खबर शेयर करें -

देहरादून। 6 साल तक युवती के साथ शादी का झांसा देकर युवक दुष्कर्म करता रहा। बता दें कि मामला देहरादून के पटेल नगर में युवती द्वारा दर्ज कराया गया है। युवती का आरोप है कि इस दौरान आठ बार वह गर्भवती हुई तो युवक ने जबरन गर्भपात करवा दिया। उत्तरकाशी की रहने वाली एक युवती ने पुलिस को तहरीर दी कि परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण वह 2015 में नौकरी की तलाश में देहरादून आ गई। यहां पटेलनगर थाना क्षेत्र में रहने लगी। युवती की एक सहेली ने उसकी मुलाकात टर्नर रोड निवासी नितिन पोखरियाल से करवाई। नितिन ने युवती की क्लेमेनटाउन स्थित एक कंपनी में नौकरी लगवा दी। आरोप है कि एक दिन नितिन युवती के कमरे में आ गया और उसके साथ जबरदस्ती करने लगा। आरोपित ने युवती से कहा कि वह उससे प्रेम करता है और जल्द शादी भी कर लेगा।

यह भी पढ़ें -  हरेला पर्व के अवसर पर ज्यादा से ज्यादा लगाएं वृक्ष-आयुक्त कुमाऊं मंडल अरविंद ह्यांकी


इसके बाद उसने कई बार युवती के साथ दुष्कर्म किया। इसी बीच नितिन ने युवती की मुलाकात यह कहकर अपने रिश्तेदारों से करवाई कि वह इसी युवती से शादी करने जा रहा है। कुछ दिन बाद नितिन ने युवती से मिलना बंद कर दिया। युवती का आरोप है कि जब उसने कारण पूछा तो आरोपित ने उसे दोबारा फोन न करने की चेतावनी दी। साथ ही मुंह खोलने पर जान से मारने की से धमकी दी। इस साल युवती ने नितिन को अपने कमरे में बुलाया और शादी को लेकर बात की। इस पर आरोपित ने उसके साथ गाली-गलौज की और वहां से चला गया। पटेलनगर कोतवाली के इंस्पेक्टर प्रदीप राणा ने बताया कि युवती की तहरीर पर नितिन पोखरियाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। विवेचना के बाद आरोपित को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999