नेता प्रतिपक्ष ने हल्द्वानी में प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर सरकार पर निशाना साधा

खबर शेयर करें -

हलद्वानी में गुरुवार को नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने हल्द्वानी में प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर सरकार पर निशाना साधा। प्रेस वार्ता के दौरान कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश भी मौजूद रहे। नेता प्रतिपक्ष आर्य ने हमलावर होकर पूछा कि UKSSSC पेपर लीक कांड में पकड़े गए हाकम सिंह रावत किस पार्टी के सदस्य हैं और किन नेताओं से उसका संपर्क था? यशपाल आर्य ने कहा कि सरकार ने ब्लैकलिस्टेड कंपनी को क्यों दी परीक्षा कराने की जिम्मेदारी?

यशपाल आर्य ने कहा कि सरकार दो दिन का विधानसभा का विशेष सत्र बुलाए ताकि भर्तियों में हुए घोटाले को लेकर चर्चा हो और सरकार तमाम सवालों का जवाब दे सके। आर्य ने कहा कि उत्तराखंड में फर्जी प्रमाण पत्र लेकर कई लोग नौकरी कर रहे हैं। उन्होंने पूछा कि एसटीएफ जांच की कार्यवाही क्या अंजाम तक पहुंचेगी और क्या सभी दोषी गिरफ्तार होंगे?

यह भी पढ़ें -  investor summit 2023 : प्रदेश के उत्पादों को आज से मिलेगा नया नाम, पीएम मोदी करेंगे लॉन्चिंग

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि पुरानी जांचों की तरह यूकेएसएसएससी पेपर लीक जांच को भी ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा। आर्य ने कहा कि एसटीएफ बड़े लोगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर पाएगी लिहाजा हाई कोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में सीबीआई जांच कराई जाए।

यशपाल आर्य ने भू कानून के मामले में आरोप लगाया कि सरकार जल्दबाजी में भू कानून बनाना चाहती है क्योंकि प्रदेश में कई जगह सरकारी भूमि की बंदरबांट की गई है, उनके नाम सार्वजनिक न हों। आर्य ने हरिद्वार जहरीली शराब कांड में हुई मौतों पर सवाल किया कि आखिर बड़ी कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है।

  • भर्तियों में हुए घोटाले पर सरकार को घेरा
  • नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य की PC
  • सरकारी भर्तियों में हुए घोटाले को लेकर सरकार को घेरा
  • सरकार ने ब्लैकलिस्ट कम्पनी को क्यों दी परीक्षा कराने की जिम्मेदारी?
  • सरकार दो दिन का विशेष सत्र बुलाये
  • हाकम सिंह किस पार्टी का सदस्य, किन नेताओं से था उसका सम्पर्क
  • एसटीएफ की कार्यवाही क्या अंजाम तक पहुंचेगी, क्या सभी दोषी गिरफ्तार होंगे: यशपाल
  • फर्जी प्रमाण पत्र लेकर उत्तराखंड में नौकरी कर रहे है कई लोग
  • धीरे धीरे उस मामले को भी ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा
  • पुरानी जांचों के मामलों में भी आज तक नही हुई कोई गिरफ्तारी
  • क्या बड़े चेहरों के खिलाफ कार्यवाही कर पायेगी एसआईटी
  • सरकार आखिर क्यों नही करा रही सीबीआई जांच
  • हाईकोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में हो इसकी जांच: यशपाल आर्य
  • भू कानून को लेकर भी बोले नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य
  • जल्दबाजी में भू कानून बनाना चाहती है सरकार
  • प्रदेश में कई जगह सरकारी भूमि की बंदरबांट की गई, उनके नाम सार्वजनिक हों
  • जहरीली शराब से हुई मौतों पर क्यों बड़ी कार्यवाही नही हो रही है: यशपाल
यह भी पढ़ें -  7 मार्च को होलिका दहन, कीजिए ये आसान उपाय, घर में कभी नहीं होगी धन की कमी ,मिलेगी सुख शांति

हल्द्वानी रिपोर्टर

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999