
देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। पांच राज्यों में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं। जिसमें चुनाव आयोग ने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, राजस्थान और मिजोरम में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है।
इस दिन होंगे चुनाव
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बताया गया है कि नवंबर में पांचों राज्यों में विधानसभा चुनाव होंगे। जिसके बाद सभी राज्यों में तीन दिसंबर को वोटों की गिनती होगी। इस संबंधमें मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ में दो चरण और बाकी चार राज्यों में एक चरण में मतदान होगा। मिजोरम में सात नवंबर, छत्तीसगढ़ में 7 नवंबर और 17 नवंबर और मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को वोटिंग होगी। राजस्थान में 23 नवंबर और तेलंगाना में 30 नवंबर को चुनाव होंगे।