उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की 7 भर्तियों पर अब शासन से विधिक राय मिलने का इंतजार है। जिसके बाद ही इन भर्तियों के भविष्य पर आयोग अगली कार्रवाई करेगा। अधिनस्थ सेवा चयन आयोग ने अपने स्तर पर विशेषज्ञ समिति बनाकर 8 भारतीयों का परीक्षण कराया था। इनमें आयोग ने एलटी के 1470 पदों को क्लीन चिट दे दी, जबकि अभी कनिष्ठ सहायक, वयक्तिक सहायक, पुलिस रैंकर्स, वाहन चालक, कर्मशाला अनुदेशक, मत्स्य निरीक्षक, मुख्य आरक्षी पुलिस दूरसंचार भर्तियां शामिल हैं।
आयोग ने इन साथ भर्तियों में शासन से विधिक राय मांगी है माना जा रहा है कि अगले एक-दो दिनों में शासन से राय मिलने के बाद आयोग इन भर्तियों को लेकर फैसला ले सकता है इन सात भर्तियों में तीन भर्तियों के परिणाम घोषित हो चुके हैं जबकि चार अन्य भर्तियों के परिणाम घोषित नहीं हुए हैं।