उत्पीड़न न रुकने पर दी आत्मदाह की चेतावनी, प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, मुख्यमंत्री को भेजा खून से लिखा पत्र

खबर शेयर करें -

भवाली। एक व्यक्ति ने जमीन की पैमाइश मामले को लेकर जिला प्रशासन और लोक निर्माण विभाग पर उत्पीडऩ का आरोप लगाया है। साथ ही उत्पीडऩ न रुकने पर उसने खून से पत्र लिखकर कुमाऊं कमिश्नर कार्यालय परिसर में आत्मदाह की धमकी दी है। गांधी कालोनी, वार्ड नम्बर दो भवाली निवासी खजान चन्द्र भट्ट ने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल, मुख्यमंत्री, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग और कुमाऊं आयुक्त को लिखे पत्र में आरोप लगाया है कि उसने 2019 में दुगई स्टेट निवासी बसंत जोशी तथा वर्ष 2021 में मुन्नी जोशी से भूमि खरीदी थी। उन्होंने उक्त जमीन की पैमाइश के लिए नगर पालिका तथा उपजिलाधिकारी से पत्र व्यवहार किया लेकिन जमीन की पैमाइश के बजाए उसके खिलाफ दो वाद दायर कर दिये गये। उनका कहना है कि भीमताल मार्ग में उनकी दुकान है, जिस पर उच्चतम न्यायालय का स्थगन आदेश है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड रोडवेज बसों में आपकी सुरक्षा का इंतज़ाम, टिकट में पांच लाख का बीमा!

बावजूद इसके बीती 31 अक्टूबर को भाजपा के दो स्थानीय नेताओं के इशारे पर उनकी अनुपस्थिति में जिला प्रशासन एवं लोनिवि के कर्मचारियों की टीम बुलडोजर से उसकी दुकान तोडऩे पहुंची। वहां उपस्थित उनकी पत्नी ने इसका विरोध किया। इस दौरान सदमे से वह बेहोश हो गयी। जिसके बाद प्रशान का अमला उनकी पत्नी से हस्ताक्षर ले कर खुद अपनी दुकान नहीं तोडऩे पर दुबारा दुकान तोडऩे की चेतावनी दे कर चले गये। खजान भट्ट ने पत्र में उनका उत्पीडऩ न रुकने पर नौ नवम्बर को आयुक्त कार्यालय परिसर में आत्मदाह की चेतावनी दी है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999