लोक तंत्र कौथिगक- न्यूत वोट दिण जरूर आया, आदि स्लोगन लिखे एल.ई.डी.जागरूकता रथ को जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत कुमार ने जिला कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। उन्होंने कहा कि आगामी निर्वाचन में मतदाताओं की शत-प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए स्वीप गतिविधि के तहत विभिन्न प्रकार के आयोजन किये जा रहे है। आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के –ष्टिगत जनपद के दोनों विधानसभा क्षेत्रों में आमजनमानस को लोकतंत्र के त्यौहार में अपने मताधिकार का
प्रयोग किए जाने, विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने तथा ईवीएम व वीवीपैट के माध्यम से मताधिकार किए जाने के संबंध में जागरूकता एलईडी वाहन को रवाना किया गया, जिसमें एल.ई.डी. व लाउडस्पीकर के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारे देश, राज्य, गांव के विकास के लिए एक मजबूत लोकतंत्र बहुत जरूरी है। लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए हम सभी को वोट करना जरूरी है। हमें जागरूक होकर अपने आस-पड़ोस के लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करना होगा। ताकि हमारा वोट प्रतिशत बढ़ सके और हम अपने क्षेत्र के लिए एक अच्छा प्रतिनिधि चुन सकें। इसके साथ ही इस बार 80 वर्ष की आयु से ऊपर के मतदाताओं, दिव्यांग व कोरोना संक्रमित मतदाताओं के लिए पोस्टल बैलेट की सुविधा दी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि अगर वोटर लिस्ट में नाम नही हैं तो बी0एल0ओ से संपर्क करे और अधिक जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 1950 पर कॉल कर सकते हैं। या वोटर हेल्पलाइन एप भी डाउनलोड कर सकते है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि एलइडी जागरूकता रथ द्वारा जनपद के दोनों विधानसभा के विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर ईवीएम/वीवीपैट प्रशिक्षण व जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया। इस दौरान नोडल अधिकारी स्वीप डीडी पन्त, सहायक नोडल अधिकारी कैलाश प्रकाश चंदोला, हरीश दफौटी, किशन सिंह मलड़ा, सहायक निर्वाचन अधिकारी रमेश आर्य व अन्य संबंधित अधिकारी /कर्मचारी उपस्थित रहे।