समय पर नहीं हो पा रही गैस डिलीवरी उपभोक्ताओं में आक्रोश

खबर शेयर करें -


लाल कुआं में इंडियन गैस की अधिकृत एजेंसी सुरुचि गैस एजेंसी द्वारा खाना पकाने की गैस की नियमित समय पर डिलीवरी नहीं होने से उपभोक्ताओं में रोष व्याप्त है लोगों को एजेंसी की नाकामी के चलते तरह-तरह की परेशानी उठानी पड़ी है एजेंसी के जिम्मेदार लोगों ने इसमें 4 दिन से बॉटलिंग प्लांट द्वारा आपूर्ति नहीं होने को इसका बड़ा कारण बताया है बहरहाल जो भी हो गैस उपभोक्ताओं को हो रही दिक्कत के चलते लोगों ने अब बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है

यह भी पढ़ें -  वन भूमि में बनी 100 मजारें तोड़ी, कई निशाने पर, धार्मिक स्थलों के नाम पर एक हजार से अधिक अतिक्रमण


इंडियन गैस के उपभोक्ताओं ने बताया कि हल्दूचौड़ क्षेत्र में प्रत्येक सोमवार को अनेक स्थानों में गैस डिलीवरी का काम होता है लिहाजा लोग बुकिंग करने के बाद अपनी बारी का इंतजार करते हैं लेकिन 2 हफ्ते बीतने के बाद भी उन्हें अब तक गैस सिलेंडर नहीं मिल पा रही है जबकि उन्हें बार-बार यह सूचना दी गई कि वितरण करने वाला वाहन आपके क्षेत्र में आने वाला है जिसको लेकर के लोगों की लंबी-लंबी कतारें लग गई लेकिन देर शाम तक गैस वाहन के नहीं आने से लोगों को मायूसी का सामना करना पड़ा और अपने घर को बैरंग लौटे इस संदर्भ में स्थानीय सुरुचि गैस एजेंसी के कर्मचारी का कहना था कि वह होली की छुट्टियां मनाने के लिए अपने पैतृक गांव गया है जब उनसे पूछा गया कि यहां क्या अन्य कर्मचारी नहीं थे तो उनका जवाब था कि बॉटलिंग प्लांट से डिलीवरी नहीं हो पा रही है कुल मिलाकर के पिछले 2 हफ्ते से लोग सिलेंडर नहीं मिलने से बेहद परेशान हैं जबकि लोगों ने ऑनलाइन बुकिंग भी करा दी है इस संदर्भ में क्षेत्र के लोगों का कहना है कि यदि गैस एजेंसी द्वारा अपनी मनमानी पर अंकुश नहीं लगाया गया तो बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होंगे तथा अपना आवेदन इंडियन गैस एजेंसी की जगह अन्य किसी एजेंसी में भी कर सकते हैं

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999