लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान देश के नए सीडीएस नियुक्त जिससे उत्तराखंड में खुशी की लहर

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के रिटायर लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान को नए सीडीएस नियुक्त किए गए हैं, जिससे उत्तराखंड में खुशी की लहर है। देश के दूसरे सीडीएस का पद पाने वाले अनिल चौहान को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित तमाम वरिष्ठ नेताओं ने ने शुभकामनाएं दी है ।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान जी (से.नि.) को चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) नियुक्त किए जाने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड के सपूत को चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ नियुक्त किए जाने पर प्रत्येक उत्तराखण्डवासी गौरान्वित है। उन्होंने कहा कि हमें पूर्ण विश्वास है कि आपके कुशल नेतृत्व में भारतीय सेना सदैव की भांति राष्ट्रीय सुरक्षा के क्षेत्र में नया कीर्तिमान स्थापित करेगी।

यह भी पढ़ें -  सीबीएसई 10वीं-12वीं के नतीजे जल्द होंगे जारी, जानें कहां करें चेक

आपको बता दें जनरल बिपिन रावत के देहांत के बाद से ही सीडीएस का पद खाली था । अब केंद्र सरकार ने लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान (सेवानिवृत्त)को अगले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ यानी कि सीडीएस के रूप में नियुक्त किया है। लेकिन जनरल चौहान सैन्य मामलों के विभाग के सचिव के रूप में भी कार्य करेंगे।
चौहान एक शानदार सैन्य अधिकारी रहे हैं। वह पूर्वी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ रहने के दौरान पूर्वोत्तर क्षेत्र में उग्रवाद में बड़ी कमी आई जिसके परिणाम स्वरुप पूर्वोत्तर राज्यों में सेना की तैनाती में भी कमी आई थी। चौहान का ट्रैक रिकॉर्ड काबिले तारीफ रहा है। बतौर डीजीएमओ वह ऑपरेशन सनराइज के मुख्य कर्ता-धर्ता थे जिसके तहत भारतीय और म्यानमार सेना ने दोनों देशों की सीमाओं के पास उग्रवादियों के विरुद्ध अभियान चलाया था।
चौहान बालाकोट में सर्जिकल स्ट्राइक की योजना से भी जुड़े हुए थे। पूर्वी कमान ने उनके नेतृत्व में भारत चीन सीमा पर राष्ट्रीय हितों की रक्षा करने में अपना साहस दिखाया ।
लेफ्टिनेंट जनरल चौहान मूल रूप से उत्तराखंड के रहने वाले हैं। उन्होंने सेना अधिकारी के तौर पर 40 साल सेवा दी है वह 31 मई 2021 को सेवानिवृत्त हुए थे ।
जनरल चौहान को उत्तम युद्ध सेवा मेडल, परम विशिष्ट सेवा मेडल, अति विशिष्ट सेवा मेडल, सेना मेडल, विशिष्ट सेवा मेडल से सम्मानित किया जा चुका है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999