

उत्तराखंड में शिक्षा विभाग की उपेक्षा से परेशान LT चयनित अभ्यर्थी बीते चार महीनों से देहरादून के नानूरखेड़ा स्थित शिक्षा निदेशालय के बाहर धरने पर बैठे हैं। नियुक्ति की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने न सिर्फ आयोग का दरवाजा खटखटाया बल्कि शिक्षा मंत्री से लेकर विभिन्न जनप्रतिनिधियों से भी गुहार लगाई, लेकिन सरकार की ओर से अब तक कोई ठोस पहल नहीं हो सकी है।
नानूरखेड़ा में धरने पर बैठे LT चयनित अभ्यर्थी
धरने पर बैठे अभ्यर्थियों का कहना है कि वे विधिवत चयनित हैं और अब केवल नियुक्ति आदेश का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन सरकार उनकी अनदेखी कर रही है। पहले उन्हें निदेशालय परिसर में बैठने की अनुमति दी गई थी, मगर कुछ ही समय बाद उन्हें वहां से हटा दिया गया और अब वे सड़क किनारे खुले आसमान के नीचे धरना देने को मजबूर हैं।
धरना स्थल पर पहुंचे कांग्रेस नेता
हाल ही में अभ्यर्थियों ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा को ज्ञापन सौंपा था। जिसके बाद वे आज खुद धरना स्थल पहुंचे और अभ्यर्थियों से मुलाकात की। माहरा ने कहा ये सभी चयनित अभ्यर्थी हैं। सरकार जानबूझकर इन्हें नियुक्त नहीं कर रही है। यह युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ है।