लखनऊ के होटल में लगी आग, 10 अस्पताल में भर्ती, 2 की मौत

खबर शेयर करें -

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित होटल लेवाना में आज सुबह भीषण आग गई. होटल में आग लगने की वजह कई लोग बुरी तरह से झुलस गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, लखनऊ के हजरतगंज स्थित होटल लेवाना में आज सुबह आग लगने की सूचना दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुचे दमकल कर्मचारियों ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. दमकल कर्मचारियों ने होल के अंदर फंसे लोगों को निकालने के लिए कई शीशे तोड़े और लोगों को बाहर निकाला.

यह भी पढ़ें -  चाल-चलन पर शक था, पति ने पत्नी को उतार दिया मौत के घाट, ब्लाइंड मर्डर का सनसनीखेज खुलासा

होटल में आग लगने की वजह से अभी तक दो लोगों की मौत की पुष्टि हुई है जबकि 7 लोगों गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को रास्ता संकरा होने की वजह से होटल तक पहुंचने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. होटल में आग लगने की वजह से हु्ई जनहानि पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दुख जताया है.

यह भी पढ़ें -  यहां दिखा ‘दहाड़’ जैसा क्राइम, 15 महिलाओं से शादी, संबंध और फिर शुरु हुआ असली खेल

राजनाथ सिंह लखनऊ के सांसद हैं. उन्होंने ट्वीट कर कहा, “लखनऊ के एक होटल में आग लगने की दुखद घटना की मुझे जानकारी प्राप्त हुई. स्थानीय प्रशासन से मैंने स्थिति की जानकारी ली है. राहत और बचाव कार्य जारी है. मेरा कार्यालय लगातार स्थानीय प्रशासन के सम्पर्क में है. मैं घटना में घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की ईश्वर से कामना करता हूं.”

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999