विधि-विधान से खुले मद्महेश्वर मंदिर के कपाट, श्रद्धालुओं ने लगाए बम-बम भोले के जयकारे

खबर शेयर करें -


रुद्रप्रयाग में स्थित पंच केदार में द्वितीय भगवान मद्महेश्वर मंदिर के कपाट सोमवार को श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खुल गए हैं। इस अवसर पर श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिर में मौजूद रही। भक्तों के बम-बम भोले के जयकारों के बीच कपाट खोले गए।


बता दें पुजारी टी गंगाधर लिंग ने पूजा-अर्चना के बाद बीकेटीसी के अधिकारियों और हकहकूकधारियों की मौजूदगी में विधि-विधान से मंदिर के कपाट खोले गए। इस पल के साक्षी 300 से अधिक श्रद्धालु बने। जिसके बाद श्रद्धालुओं ने मंदिर में दर्शन किये।

यह भी पढ़ें -  सोशल मीडिया पर वायरल हुई सौतेले पिता की क्रूरता पेन से बेटी की पीठ छेद कर बनाए निशान

ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ से हुई थी डोली रवाना
बता दें दो दिन पहले मध्यमहेश्वर की डोली अपने शीतकालीन गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ से मध्यमहेश्वर धाम के लिए रवाना हुई थी। बताते चलें कि उत्तराखण्ड राज्य में स्थित पंचकेदारों में से केदारनाथ, मध्यमहेश्वर एवं तुंगनाथ जनपद रुद्रप्रयाग में स्थित हैं

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999