इस दिन होगा Ind vs Pak का ‘महामुकाबला’, ICC ने T20 World Cup 2026 का शेड्यूल किया जारी

खबर शेयर करें -

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी कि ICC ने साल 2026 के लिए टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2026) का शेड्यूल जारी कर दिया है। डिफेंडिंग चैंपियन भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला यूएसए के साथ सात फरवरी को खेलेगी। तो वहीं भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबले की डेट की तय हो गई है।दरअसल 7 फरवरी से T20 World Cup 2026 का आगाज होने जा रहा है। टूर्नामेंट आठ मार्च तक चलेगा। गत चैंपियन भारत और यूएसए टूर्नामेंट का ओपनिंग मैच मुंबई में खेलेंगे। तो वहीं भारत और पाकिस्तान के बीच 15 फरवरी को मुकाबला होगा। ये मैच कोलंबो में खेला जाएगा।बात करें आखिरी मुकाबले की तो 2026 टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच 8 मार्च को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। अगर फाइनल में पाकिस्तान क्वालीफाई करती है तो फाइनल मुकाबला श्रीलंका के कोलंबो में खेला जाएगा। इसी तरह मुंबई में ही सेमीफाइनल का मुकाबला होगा। लेकिन पाकिस्तान की टीम अगर सेमीफाइनल में प्रवेश करती है तो ये वाला मुकाबला भी कोलंबो में खेला जाएगा।इस टूर्नामेंट में इस बार कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी। पहली बार इटली भी इन टूर्नामेंट में क्वालीफाई हुई है। टूर्नामेंट के शेड्यूल की घोषणा होने बाद आईसीसी अध्यक्ष जय शाह ने बताया कि साल 2026 के इस वर्ल्ड कप में टोटल आठ वेन्यू में मैच खेले जाएंगे। जहां भारत के पांच तो वहीं तीन स्थान श्रीलंका के होंगे। भारत में दिल्ली, चेन्नई, मुंबई, अहमदाबाद और कोलकाता में मैच खेले जाएंगे। तो वहीं श्रीलंका में कोलंबो और कैंडी में मुकाबले होंगे।
भारत बनाम अमेरिका, 7 फरवरी, मुंबई
भारत बनाम नामीबिया, 12 फरवरी, दिल्ली
भारत बनाम पाकिस्तान, 15 फरवरी, कोलंबो
भारत बनाम नेदरलैंड्स, 18 फरवरी, अहमदाबाद
भारत 2 बार टी20 वर्ल्ड कप जीता
बताते चलें कि टी20 वर्ल्ड कप का खिताब भारत दो बार पहले ही जीत चुका है। सबसे पहले साल 2007 में एम एस धोनी की कप्तानी में टीम पाकिस्तान को हराकर विश्व विजेता बनी थी। तो वहीं बीते साल रोहित शर्मा की कप्तानी में साल भारत ने दूसरी बार ये खिताब अपने नाम किया था

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999