जल संरक्षण के लिए सीएम धामी ने की बड़ी घोषणा, जलस्रोतों को बचाने के लिए प्राधिकरण का होगा गठन

खबर शेयर करें -

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जल संरक्षण के लिए बड़ी घोषणा की है। प्रदेश में जल्द ही जलस्रोतों को बचाने के लिए प्राधिकरण का गठन किया जाएगा।


प्रदेश में हो रही जल की कमी को लेकर सरकार गंभीर है। प्रदेश में सूखते जलस्रोतों के संरक्षण की दिशा में सरकार ने कदम बढ़ाया है।

सीएम धामी ने जलस्रोतों को बचाने के लिए जल्द ही प्राधिकरण के गठन की घोषणा की है। सीएम धामी ने कहा कि जल्द ही इसका प्रस्ताव मंत्रिमंडल की बैठक में लाया जाएगा। सीएम धामी ने हरेला पर्व पर खुद इसकी जानकारी दी है।

यह भी पढ़ें -  बाबा तरसेम सिंह की हत्या मामला, सीएम धामी ने लिया संज्ञान, DGP को दिए ये निर्देश

हरेला पर्व प्रकृति संरक्षण का प्रतीक
सीएम धामी ने वन विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम में कहा कि हरेला पर्व सुख, समृद्धि, शांति, पर्यावरण और प्रकृति संरक्षण का प्रतीक है। ये पर्व सामाजिक सद्भाव का पर्व और ऋतु परिवर्तन का भी सूचक है।

उत्तराखंड प्राकृतिक रूप स समृद्ध राज्य है। प्रदेश में मनाया जाने वाला पर्व हरेला ऐसा पर्व है जो हमारी प्रकृति से निकटता को और अधिक प्रगाढ़ बनाता है।

यह भी पढ़ें -  डीएलएड (DEIED) प्रवेश परीक्षा प्रश्नपत्र सेट की आंसर शीट जारी

हरेले पर सीएम धामी ने किया वृक्षारोपण
आज प्रदेशभर में धूमधाम से हरेले का त्यौहार मनाया जा रहा है। हरेले पर लोग वृक्षारोपण कर प्रकृति और पर्यावरण को बचाने के लिए प्रयास कर रहे हैं। सीएम धामी ने भी हरेले के अवसर पर वृक्षारोपण किया।

इसके साथ ही प्रदेशभर में हरेले के अवसर पर पौधे रोपने का अभियान चलाया गया है जो कि 15 अगस्त तक चलेगा। प्रदेश में हरेले के उपलक्ष्य में इस साल आठ लाख पौधे रोपने का लक्ष्य रखा गया है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999