मण्डलायुक्त ने विडियो काॅन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से कुमाऊँ के सभी जिलाधिकारियों के साथ की बैठक

खबर शेयर करें -

रूद्रपुर । मण्डलायुक्त श्री अरविन्द सिंह हयांकी द्वारा आज विडियो काॅन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से कुमाऊँ के सभी जिलाधिकारियों के साथ हरेला, कोविड की तीसरी लहर से बचाव हेतु तैयारियां, वैक्सीनेशन, जिला योजना, राज्य सेक्टर, केन्द्र पोषित एव वाहय सहायतित योजनाओं की समीक्षा बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। मण्डलायुक्त ने आगामी 16 जुलाई को हरेला पर्व के अवसर पर वृक्षारोपण की जानकारी लेते हुए कहा कि मानसून के दौरान अधिक से अधिक से वृक्षारोपण हो सके इसके लिए सभी जिलाधिकारी ससमय सभी तैयारियां पूर्ण कर लें। उन्होने कहा कि जिन पौधों का रोपण किया जायेगा वह उच्च गुणवत्ता के पौधे होने चाहिए। उन्होने कहा कि वृक्षारोपण के दौरान कोविड-19 की गाईड लाईनों का अनुपालन सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि विभाग सभी विकास कार्यों को करते समय गुणवत्ता व समयबद्धता का विशेष ध्याान रखें। उन्होने कहा कि आगामी वर्ष चुनाव वर्ष है इसलिए सभी योजनाओं को निर्धारित समय पर पूर्ण करा लिया जाये। आयुक्त महोदय ने कहा कि कोविड की सम्भावित तीसरी लहर को दृष्टिगत रखते हुए सभी आवश्यक तैयारियों को पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये है कि आपदा से निपटने हेतु अपनी सम्पूर्ण तैयारी पूर्ण रखें।
जिलाधिकारी श्रीमति रंजना राजगुरू ने आयुक्त महोदय को अवगत कराया कि हरेला पर्व के अवसर पर वृक्षारोपण हेतु सम्बन्धित विभागों के साथ पूर्व में बैठक कर कार्ययोजना बना ली गयी है। उन्होने बताया कि हरेला पर्व के अवसर पर जनपद में 1 लाख 86 हजार वृक्षारोपण का लक्ष्य रखा गया है। उन्होने बताया कि सम्बन्धित विभागों को निर्देशित किया गया है कि अपने-अपने क्षेत्र के अनुसार भविष्य में लाभकारी सिद्ध होने वाले पौधों का चयन कर वृक्षारोपण किया जाये, व मनरेगा के अन्तर्गत एवं सरकारी तालाबों के किनारे वृक्षारोपण किया जाऐगा। उन्होने बताया कि रूद्रपुर में कल्याणी नदी के किनारे नगर निगम द्वारा वृक्षारोपण का कार्य किया जायेगा एवं जनपद के सभी विकास खण्डों में एक स्थानीय नदियों के किनारे मनरेगा के माध्यम से डैम का निर्माण व वृक्षारोपण किया जायेगा। उन्होने बताया कि सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि हरेला पर्व के अवसर पर वृक्षारोपण करना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी श्रीमति रंजना राजगुरू ने आयुक्त महोदय को अवगत कराया है कि जिला योजना का कोई अवशेष नही है व राज्य सेक्टर में बची धनराशि दिसम्बर माह तक शत-प्रतिशत व्यय करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये गये है। उन्होने बताया कि जनपद में कोविड-19 की सम्भावित तीसरी लहर की तैयारियों के सम्बन्ध में अवगत कराते हुए कहा कि जनपद के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में सीएसआर के अन्तर्गत आॅक्सीजन प्लांट का कार्य गतिमान है व जनपद में सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में आॅक्सीजन सिलेण्डर व आॅक्सीजन काॅन्सिन्ट्रेटर प्रर्याप्त मात्रा में उपलब्ध करा दिये गये है साथ ही जनपद में आईवारमैक्टीन दवाई का वितरण शत-प्रतिशत किया जा चुका है। उन्होने कहा कि जनपद में तीसरी लहर से बच्चों को बचाने हेतु प्रर्याप्त मात्रा संसाधन पूर्ण कर लिये गये है। उन्होने बताया कि जनपद में सैम्पलिंग, वैक्सीनेशन एवं जन जागरूकता अभियान निरन्तर जारी है।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु खुराना, अपर जिलाधिकारी उत्तम सिंह चैहान, जिला विकास अधिकारी डाॅ0 महेश कुमार, परियोजना निदेशक हिमांशु जोशी, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ डीएस पंचपाल, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 अविनाश खन्ना, जिला कार्यक्रम अधिकारी उदय प्रताप सिंह, पंचायतराज अधिकारी विद्या सिंह सोमनाल, आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें -  एक ही परिवार के चार सदस्य रहस्यमय ढंग से लापता, गुमशुदगी दर्ज

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999