मण्डलायुक्त दीपक रावत ने सचिव जिला विकास प्राधिकरण, उप जिलाधिकारी नैनीताल एवं नगर पालिका के अधिकारियों के साथ क्षेत्र की शहर की साफ-सफाई व्यवस्था का जायजा लिया

खबर शेयर करें -

नैनीताल –
मण्डलायुक्त दीपक रावत ने सोमवार देर रात्रि सचिव जिला विकास प्राधिकरण, उप जिलाधिकारी नैनीताल एवं नगर पालिका के अधिकारियों के साथ क्षेत्र की शहर की साफ-सफाई व्यवस्था का जायजा लिया इस दौरान बिड़ला चुंगी, मल्लीताल रिक्शा स्टैंड, डीएसए टैक्सी पार्किंग के साथ ही शहर के कई जगहो पर कूड़े का ढेर मिलने पर आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए उस क्षेत्र के कार्य करने वाले सफाई कर्मचारियों पर की गई कार्रवाई लिखित रूप में उपलब्ध कराने के निर्देश संबंधित नगरपालिका के अधिकारियों को दिए। निरीक्षण के दौरान डीएसए टैक्सी पार्किंग पर सफाई व्यवस्था में खामियां मिलने पर उन्होंने मौके पर ही 5 हजार रुपए का चालान करने के निर्देश नगर पालिका ईओ को दिये साथ ही टैक्सी स्टैंड के व्यवस्थापक हिमांशु त्यागी को चेतावनी देते हुए निर्देश दिए ।म

यह भी पढ़ें -  शिक्षक ने की ढाई साल के मासूम की जमकर पिटाई, SDM के पास शिकायत लेकर पहुंचे अभिभावक

है कि भविष्य में टैक्सी पार्किंग पर किसी प्रकार की गंदगी नजर नहीं आनी चाहिए। उन्होंने पार्क पर लगे फड़ दुकानदार द्वारा क्षेत्र में कूट इधर उधर फेंकने पर ईओ नगर पालिका को निर्देश दिया कि जो इस प्रकार से गंदगी फैला रहा है उसका तत्काल चालान करना सुनिश्चित करें साथ ही संबंधित स्थानों पर कैमरा लगाना भी सुनिश्चित करें साथ ही साफ-सफाई का प्रतिदिन स्थलीय निरीक्षण भी करें।
इस मौके पर सचिव जिला विकास प्राधिकरण पंकज उपाध्याय , उप जिलाधिकारी राहुल शाह, अधिशासी अभियंता नगर पालिका अशोक वर्मा, जिला विकास प्राधिकरण परियोजना अभियन्ता एलएम साह,जेई मेहर सिह , हिमांशु त्यागी, नगर पालिका आदि उपस्थित थे।
—————–0————–
अपर जिला सूचना अधिकारी
नैनीताल 7055007024

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999