मारपीट मामले में मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल समेत गनर और पीआरओ पर हुआ मुकदमा दर्ज, पढ़िए पूरी ख़बर…

Ad
खबर शेयर करें -

बीते मंगलवार हरिद्वार में उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का सोशल मीडिया पर युवक के साथ मारपीट का वीडियो वायरल हुआ था आपको बता दें की इस मामले का संज्ञान राज्य के सीएम धामी ने डीजीपी को पूरे मामले जांच के आदेश दिए थे। बता दें की जिसके बाद आज मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, उनके पीआरओ और गनर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। बता दें की वहीं, देर रात युवक पर भी मामला दर्ज हो चुका है।

देहरादून के जिले के एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि सुरेंद्र नेगी की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ बलवा मारपीट व गाली गलौज की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। बता दें की इस घटना के प्रदेश में राजनीतिक माहौल मंगलवार को उस समय बहुत गरमा गया जब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और उनका गनर बीच सड़क पर एक युवक की पिटाई करते दिखे। बता दें की इस वायरल वीडियो में कैबिनेट मंत्री सड़क किनारे अपने वाहन के पास खड़े होकर शिवाजी नगर निवासी युवक सुरेंद्र सिंह नेगी से बात कर रहे हैं। बातचीत अचानक हाथापाई में बदल गई। वीडियो में मंत्री सुरेंद्र पर थप्पड़ मारते दिखाई दे रहे हैं। इसके बाद उनका गनर भी हाथापाई करने के बाद लातें मारते हुए दिख रहा है।

यह भी पढ़ें -  चम्पावत के स्वाला में वाहन के अनियंत्रित होने खाई में गिरने पर वाहन सवार की मौत

वहीं इस पूरे मामले में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने मीडिया से कहा कि हम जाम में फंसे थे। उसी समय बाइकसवार दो युवक गाड़ी के बगल आकर गाली देने लगे। हमने समझाया तो युवक ने कॉलर पकड़कर हाथापाई कर दी। इस बीच हमारा कुर्ता फट गया। सुरक्षाकर्मी ने रोका तो उनकी वर्दी फाड़ दी गई।

यह भी पढ़ें -  एक हजार पदों पर होगी नियुक्ति,इस जनपद में दो दिन लगेगा रोजगार मेला, इस तरह से कर सकते हैं आवेदन

साथ ही आपको बता दें की कैबिनेट मंत्री के थप्पड़ खाने वाला युवक सुरेंद्र नेगी नगर निगम ऋषिकेश के शिवाजी नगर क्षेत्र के निवासी हैं। वे काफी समय से सामाजिक और जनहित के आंदोलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं। वे शिवाजीनगर क्षेत्र से ही निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नगर निगम पार्षद का चुनाव भी लड़ चुके हैं। वह अपने घर के पास परचून की दुकान चलाते हैं।

यह भी पढ़ें -  जिलाधिकारी विनीत कुमार की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में जिला स्तरीय पुनरीक्षण (डी0एल0आर0सी0) सह जिला सलाहकार एवं समन्वय समिति की समीक्षा बैठक आयोजित हुर्इ
Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999