हल्दुचौड़: बेरीपड़ाव में हिम्मतपुर चौमवाल में विवाहिता की मौत के मामले में मायके वालों ने उसके उसके ससुराल में जाकर जमकर हंगामा कर तोड़फोड़ की। जबकि मृतका के पति व सास को कमरे में बंद कर दिया। सूचना पर पहुची पुलिस व गुप्तचर विभाग मौके पर पहुच गया। जिनके द्वारा भीड़ को समझाया जा रहा हैं।
बता दे कि बेरीपड़ाव के हिम्मतपुर चौमवाल निवासी दीपा पत्नी मनीष कुँवर उम्र 26 वर्ष ने शुक्रवार की दोपहर को घर के पंखे में ही फांसी लगा ली। खेत से घास काटकर सब उसकी सास घर आई तो उसने दीपा के कमरे का दरवाजा बंद देखा। जिसपर उसने अपने पुत्र को फोन कर मौके पर बुलाया। जिसके बाद घर आए पति ने दीपा को नीचे उतारकर अस्पताल ले जाया गया । जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर शनिवार की सुबह मृतका दीपा का शव जैसे ही उसके ससुराल पहुचा तो मायके पक्ष के लोगों ने वहां पहुंचकर जमकर हंगामा कर दिया। तोड़फोड़ करने के साथ ही मृतका के पति और सास को कमरे में बंद कर दिया। सूचना पर कोतवाली के उपनिरीक्षक रोहिताश सागर व चौकी इंचार्ज अजेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस व गुप्तचर विभाग के कर्मी मौके पर पहुंच गया। साथ ही कई जनप्रतिनिधि भी मौके पर पहुंच गए । जिनके द्वारा मृतका के मायके वालों को समझाया जा रहा है। समाचार लिखे जाने तक स्थिति तनाव पूर्ण बनी हुई है।