

लालकुआं। एसी की सर्विस के लिए पंतनगर से बुलाए गए दो मैकेनिकों ने न्यू भाटिया केमिस्ट के घर की अलमारी में हाथ साफ कर दिया, सौभाग्य की बात यह रही कि जैसे ही एसी की सर्विस कर रहे युवक ने अलमारी में रखे रुपए से भरी पन्नी निकली ही थी तभी वरिष्ठ केमिस्ट व्यवसायी आशीष भाटिया की पत्नी पूजा भाटिया कमरे में पहुंच गई, और उसने उक्त मैकेनिक को रंगे हाथों पकड़ लिया, इसके बाद महिला ने शोर मचा कर अपने पति एवं आसपास के व्यापारियों को बुलाया और दोनों मैकेनिकों को कोतवाली पुलिस को सौंप दिया। स्थानीय कोतवाली में इंस्पेक्टर हरेंद्र सिंह नेगी द्वारा दोनों मैकेनिकों से पूछताछ की जा रही है। मौके पर पहुंचे व्यापार मंडल के अध्यक्ष दीवान सिंह बिष्ट ने उक्त घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि पंतनगर का उक्त मैकेनिक क्षेत्र के तमाम छोटे बड़े व्यापारियों के घर में एसी की सर्विस एवं रिपेयरिंग करते है, जिन पर क्षेत्रवासी पूरा भरोसा करते हैं, मैकेनिकों द्वारा की गई उक्त हरकत से व्यापारियों भय व्याप्त है। उन्होंने उक्त आरोपी मैकेनिकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की, वही मौके पर मैकेनिकों द्वारा लाई गई मोटरसाइकिल भी पुलिस ने जप्त कर ली, उक्त मोटरसाइकिल में नंबर प्लेट भी नहीं लगी हुई थी, तथा बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल से ही उक्त मैकेनिक यहां पहुंचे थे। पता चला है कि एक मैकेनिक को हुसैन नाम से बुलाया जा रहा था।