
Meesho Share Price Today: आज सस्ता सामान बेचने वाले ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म मीशो की घरेलू मार्केट में जबरदस्त एंट्री हुई। इसके आईपीओ को निवेशकों का बेहतरीन रिस्पांस मिला। इसके शेयरों को 81% अधिक बोली मिली थी।
जिसके तहत इसका एक शेयर ₹111 के भाव पर जारी किया गया। हालांकि आज BSE पर इसकी ₹161.20 और NSE पर ₹162.50 पर(Meesho IPO Listing Price) लिस्टिंग हुई है। जिसका मतलब है कि निवेशकों को इसने करीब 46% का लिस्टिंग गेन (Meesho Listing Gain) दिया है।
स्ता सामान बेचने वाली मीशो ने निवेशकों को किया मालामाल Meesho IPO Listing
दरअसल मीशो का आईपीओ 3-5 दिसंबर तक खुला था। जिसको निवेशकों का बेहतरीन रिस्पांस भी मिला। मीशो का आईपीओ का साइज ₹5,421.20 करोड़ का था। ओवरऑल बात करें तो इस आईपीओ का 81.76 गुना सब्सक्राइब हुआ।
लिस्टिंग में इतना गया शेयरों का दाम Meesho Share Price Today
आज BSE पर इसके शेयर की लिस्टिंग ₹161.20 में हुई। तो वहीं NSE पर ₹162.50 पर लिस्टिंग हुई है। जिसका मतलब है कि निवेशकों को इसने करीब 46% का लिस्टिंग गेन (Meesho Listing Gain) दिया है। हालांकि लिस्टिंग के बाद शेयर और ऊपर चढ़े। उछलकर ये BSE पर यह ₹168.00 (Meesho Share Price) पर पहुंच गया। जिससे निवेशकों को अब 51.35% मुनाफे हुआ।
Meesho के बारे में
बताते चलें कि साल 2015 की आई मीशो एक मल्टी-साइडेड टेक्नोलॉजी फ्लेटफॉर्म ड्राइविंग ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म है। ये सेलर्स, कंज्यूमर्स, लॉजिस्टिक्स पार्टनर्स और कंटेंट क्रिएटर्स को जोड़ती है। ये अपने सस्ते दामों में प्रोडक्ट्स देने के लिए जानता जाता है। साथ ही सेलर्स को भी सस्ता प्लेटफॉर्म मुहैया कराती है।
तेजी से उभरती इस ई-कॉमर्स कंपनी ने एमेजॉन (Amazon) और फ्लिपकार्ट (Flipkart) जैसे दिग्गजों के बीच मार्केट में अपनी जगह बनाई है।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सिर्फ सूचना के लिए है। बता दें कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक करने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें


