प्रदेश के पेयजल, वर्षा जल संग्रहण, ग्रामीण निर्माण एवं जनगणना मंत्री श्री बिशन सिंह चुफाल की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन की राज्य स्तरीय योजना स्वीकृति समिति की 15वी बैठक सचिवालय में आयोजित हुई, जिसमें प्रदेश की 163 करोड़ की लागत के पेयजल योजनाओं को स्वीकृति दी गयी।
पेयजल मंत्री श्री चुफाल ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि इन स्वीकृत 26 योजनाओं की डीपीआर बनाकर 22 जुलाई से पूर्व शासन में प्रस्तुत करें ताकि 22 जुलाई को भारत सरकार में जल जीवन मिशन की बैठक में प्रस्तुत की जा सके। बैठक में जनपद पौड़ी के गुजरखण्ड पम्पिंग योजना 2387.20 लाख, घुड़दौड़ी पम्पिंग योजना 1869.24 लाख, चम्पावत में चन्द पम्पिंग योजना 434.76 लाख, बाराकोट पंपिंग योजना 371.86 लाख, पिथौरागढ़ में मदमादले पम्पिंग योजना 2271.79 लाख, जनपद ऊधम सिंह नगर में सकैनिया में ट्यूबवेल 416.98 लाख, पैगा में ट्यूबवेल 704.13 लाख, नारायणपुर 524.88 लाख, बांसखेड़ा खुर्द ट्यूबवेल 769.84 लाख, रामनगर काशीपुर ट्यूबवेल 584.39 लाख, सन्यासियोवाला एवं सूरजपुर ट्यूबवेल 296.53 लाख, धीमरी ब्लाॅक ट्यूबवेल 441.47 लाख, कुण्डा एवं बकसोरा ट्यूबवेल हेतु 586.62 लाख, कनकपुर ट्यूबवेल 489.98 लाख, राजपुर ट्यूबवेल 518.49 लाख, शिवलालपुर अमरझण्डा 348.47 लाख, खरमासी ट्यूबवेल 399.48 लाख, खेमिया नम्बर-1 ट्यूबवेल 297.86 लाख, खेमिया नम्बर-4 ट्यूबवेल 482.51 लाख, रामनगर लंकुरा ट्यूबवेल हेतु 325.04 लाख, जनपद हरिद्वार में रघुनाथपुर उर्फ बालावाली में ट्यूबवेल 214.18 लाख, लालढंाग ट्यूबवेल हेतु 393.70 लाख तथा इसी प्रकार जनपद देहरादून में माजरी गाण्ट ट्यूबवेल हेतु 428.22 लाख, मदनीपुर-बद्रीपुर ट्यूबवेल हेतु 232.32 लाख, सभावाला ट्यूबवेल हेतु 313.63 लाख, कुल्हानमटक माजरी के ट्यूबवेल हेतु 212.78 लाख की स्वीकृति दी गयी। इस तरह प्रदेश में 16316.35 लाख धनराशि की 26 पेयजल योजनाओं हेतू स्वीकृति दी गयी।
बैठक में सचिव पेयजल एवं स्वच्छता नितेश कुमार झा, प्रभारी सचिव एवं मिशन निदेशक जल जीवन मिशन आर राजेश कुमार, निदेशक राष्ट्रीय जल जीवन मिशन जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार युगल किशोर जोशी, अपर सचिव एवं प्रबन्ध निदेशक उत्तराखण्ड पेयजल निगम उदयराज सिंह मौजूद थे।
गोविन्द सिह बिष्ट, अहमद नदीम, अति. जिला सूचना अधिकारी 7505140540/7055007024