


————————————
बेतालघाट में एक बैठक आयोजित कर शहीद बलवंत सिंह मेहरा मोटर मार्ग में हाटमिक्स निर्माण,रामनगर गर्जिया बेतालघाट कैचीधाम टू लेन मोटर मार्ग का निर्माण,दिल्ली देहरादून बेतालघाट कैंची धाम मार्ग पर रोडवेज़ बस का संचालन,मालिकाना हक व भूमिधरी अधिकार को लेकर 26मार्च को उपजिलाधिकारी कार्यालय कैचीधाम में धरना प्रदर्शन किया जायेगा ।
उत्तराखंड राज्य को अस्तित्व में आए पच्चीस साल हो गये इससे पूर्व यह प्रदेश 1950 में संयुक्त
इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि पर्वतीय क्षेत्र होने के कारण यहां की भौगोलिक स्थिति भिन्न होने के कारण यहां की सामाजिक आर्थिक राजनीतिक व धार्मिक परिस्थितियाँ भिन्न हैं।पर्वतीय क्षेत्र में बसने वाले मूल निवासी शिल्पकार है जो अधिकांश आज भी भूमिहीन हैं ये लोग या तो वन ग्रामों में बसे हैं या फिर कुछ लोग हरिनगर गांवों में जो 1920 में मुन्शी हरि प्रसाद टम्टा जी के प्रयासों से बसाये गये थे आश्चर्य की बात है कि इन ग्रामों में बसे इन लोगों को आजतक मालिकाना हक नहीं मिला है।आज भी सरकार की योजनाओं से ये वंचित हैं।राजनीति की बात करें तो वर्तमान में अनुसूचित जाति के तेरह विधायक हैं उन्होंने कभी इसका जिम्मेदारी के साथ संज्ञान नहीं लिया जमीनी नेताओं ने जबकभी उनको वनग्रामों व हरिनगरों के निवासियों की इन समस्याओं से अवगत कराया भी तो कोरे आश्वासनों से आगे कुछ नहीं किया।आज कुछ बुद्धिजीवी लोग भूमि की इन विषयों का संज्ञान लेकर समाधान के लिए संकल्पबद्ध है।इस दिशा में वो जन प्रतिनिधियों सामाजिक सक्रिय कार्यकर्ताओं विधायकों सांसदों से संपर्क स्थापित करेंगे।इस दौरान एस लाल राजेन्द्र सिंह शेखर दानी विरेंद्र सिंह केशर सिंह नवीन चमकनी इन्द्र बोहरा खुशाल सिंह हाल्सी कुलवंत सिंह जलाल ईश्वर गोरखा पूरन दरमाल भागीरथी बर्मा माया बोहरा चंनदन सिंह मेहरा जीवन मेहरा भुवनसिह मेहरा जीवन वर्मा जसवंत सिंह ठाकुर सिह नवीचंन्द जीवन्ती सीता देवी हेमन्ती देवी संजय बोहर एल डी पंत नवीनपंत हेमन्त पांडे आदि मौजूद थे संचालन पी सी गोरखा द्वारा किया गया ।