हल्दुचौड महाविद्यालय में नैक प्रत्यायन की तैयारियों को लेकर प्राचार्य की अध्यक्षता में आवश्यक बैठक का किया आयोजन

खबर शेयर करें -

लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्दुचौड नैनीताल उत्तराखंड मे नैक प्रत्यायन की तैयारियों को लेकर प्राचार्य की अध्यक्षता में आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें शिक्षण अधिगम की गुणवत्ता बढ़ाने एवं नैक प्रत्यायन की तैयारी के लिए आवश्यक दस्तावेजों को तैयार करने पर चर्चा की गई। कार्यक्रम मैं उपस्थित वरिष्ठ प्राध्यापक प्रोफेसर डॉ ललित मोहन पांडे द्वारा महाविद्यालय के सामाजिक उत्तरदायित्व को लेकर आवश्यक सुझाव प्रस्तुत किए गए।

यह भी पढ़ें -  गहरी खाई में गिरी कार,हादसे में 2 लोगों की दर्दनाक मौत

डॉ विपिन चंद्र जोशी द्वारा नैक संबंधी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को किस प्रकार तैयार किया जाएगा के विषय में आवश्यक जानकारी साझा की। कार्यक्रम का संयोजन कर रहे नैकसमिति प्रभारी अजीत सैनी द्वारा नैक मूल्यांकन हेतु निर्धारित सात महत्वपूर्ण बिंदुओ को लेकर सभी प्राध्यापकों को अवगत कराया एवं नैक मूल्यांकन प्रक्रिया की आवश्यक जानकारी प्रदान की। महाविद्यालय के आईटी सेल प्रभारी डॉ इंद्र मोहन पंत द्वारा महाविद्यालय के द्वारा नवाचारी ऑनलाइन शिक्षण प्लेटफार्म यूट्यूब चैनल के प्रारंभ करने की प्रक्रिया के विषय में सभी को अवगत कराया साथ ही बताया कि महाविद्यालय यथाशीघ्र छात्र हित में अपना यूट्यूब चैनल प्रारंभ करेगा। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य प्रोफेसर अंजू अग्रवाल द्वारा सभी प्राध्यापकों को पूर्ण मनोयोग से कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी वरिष्ठ प्राध्यापक विभिन्न विभागों के विभाग प्रभारी एवं समस्त प्राध्यापक उपस्थित रहे।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999