डीएम की अध्यक्षता में आज विकास भवन सभागार में कृषि उत्पादन समूह तथा कृषि अवसंरचना निधि की जनपदस्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक आयोजित

खबर शेयर करें -

जिलाधिकारी वन्दना सिंह की अध्यक्षता में आज विकास भवन सभागार में कृषि उत्पादन समूह तथा कृषि अवसंरचना निधि की जनपदस्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि कलस्टर के माध्यम से अधिक से अधिक किसानांे को कृषि उत्पादन समूह से जोड़ा जाय। उन्होंने कहा कि समूहों द्वारा जैविक खेती के लिए कृषकों को प्रोत्साहित किया जाय जिससे छोटे किसानों को लाभ मिलने के साथ ही उनकी आर्थिकी भी अच्छी हो सके। जिलाधिकारी ने कहा कि छोटे, सीमांत, भूमिहीन काश्तकार किसान होने चाहिए जिनमें अधिकतम संभव हो महिला किसानों का प्रतिनिधित्व हो। जिलाधिकारी ने कहा कि समूहों द्वारा मार्केटिंग, कलेक्शन व पैकेजिंग की गुणवत्ता पर विशेष दिया जाय।
जिलाधिकारी ने सभी सदस्यों से कहा कि उनके द्वारा इस क्षेत्र में जो भी कार्य किया जाय वह कार्य धरातल पर दिखे। उन्होंने कहा कि इस बात पर विशेष ध्यान दिया जाय कि जो सदस्य अन्य सहकारिता समूहों से जुड़े है उन सदस्यों को कृषि उत्पादक समूह से जोड़ते हुए अन्य नये सदस्यों को भी जोड़ा जाय। इस दौरान नाबार्ड व एसएफसी के द्वारा जनपद अल्मोड़ा हेतु चयनित सीबीबीओ द्वारा जनपद में किए जा रहे कार्यों के बारे में जिलाधिकारी को अवगत कराया। इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नवनीत पाण्डे सहित नाबार्ड व अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें -  तरसेम सिंह की हत्या मामले में पुलिस ने किया चार आरोपियों को गिरफ्तार, चारों ने…

जिलाधिकारी वन्दना सिंह ने बताया कि सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस पर दिनॉंक 31 अक्टूबर, 2021 को ‘‘राष्ट्रीय एकता दिवस‘‘ के रूप में मनाया जायेगा। उन्होंने बताया कि शासन के निर्देशानुसार ‘‘राष्ट्रीय एकता दिवस‘‘ के अवसर पर सभी राजकीय कार्यालयों/उपक्रमों एवं अन्य संस्थानों में कार्यरत कार्मिकों द्वारा प्रातः 11ः00 बजे शपथ ली जायेगी, इसके अतिरिक्ति सांयकाल 04ः30 बजे से पुलिस बलों एवं अन्य वर्दीधारी बलों तथा अन्य एजेन्सियों के कार्मिकों द्वारा मोटर साईकिल रैली का आयोजन किय जायेगा जो अल्मोड़ा मुख्य डाकघर से लक्ष्मेश्वर, पाण्डेखोला बाईपास, करबला होते हुए पर्यटन कार्यालय पर समाप्त होगी। सांयकाल 05ः00 बजे से पुलिस बलों के कार्मिकों द्वारा मार्चपास्ट सहित अन्य रस्मी परेड आयोजित की जायेगी जिसमें एसएसबी, होमगार्ड, पीआडी तथा एनसीसी के जवानों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999