विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 की तैयारियों का जायजा लेने सम्बन्धित जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनीत तोमर की अध्यक्षता में जिला सभागार में बैठक का आयोजन हुआ।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने नामित समस्त नोडल प्रभारी अधिकारी एवं सहायक नोडल प्रभारी अधिकारियों को संबंधित निर्वाचन कार्य को समय से संपादित करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने सभी को आगाह किया है कि सौंपे गए कार्यों में किसी भी प्रकार की शिथिलता ना हो।
उन्होंने कहा कि जनपद में जहा कही भी बूथ की हालत खस्ता हैं उससे भी प्रशासन को अवगत कराएं, जिससे उसे समय पर ठीक कराया जा सके।
निर्वाचन में जिनकी भी डयूटी लगाई गई हैं उनकी शीघ्र ट्रेनिंग कराई जाए।
उन्होंने सभी गठित समितियों को अपने अपने कार्यो का सम्पादन करने के साथ साथ स्वीप गतिविधियों को बढ़ाने के निर्देश दिए।
उन्होंने विविपेट मशीनों का प्रशिक्षण, दिव्यांगों के लिए सभी प्रकार की व्यवस्था जैसे वीलचेयर आदि की पुख्ता इंतजाम करने को कहा।
उन्होंने पोस्टल बैलेट की ट्रेनिंग सम्बन्धित कार्य करने के साथ ही मतदान कर्मियों के भोजन आदि के टेंडर प्रक्रिया को शीघ्र पूरा करने के निर्देश सम्बन्धित नोडल अधिकारियों को दिए।
जिलाधिकारी महोदय ने फेक न्यूज़ पर भी नज़र रखने को कहा।
उन्होंने पुलिस विभाग को निर्देशित किया कि पुलिस, पीआरडी, होमगार्ड्स व फारेस्ट गार्ड की की पोलिंग ड्यूटी की सूची तैयार कर प्रशासन को प्रेषित करें।
उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि पोलिंग बूथ के अनुरूप कोविड19 किट बनाये जिसमे मास्क, सेनेटाइजर, पीपीई किट, ग्लब्ज आदि हो जिन्हें पोलिंग बूथ पर निर्वाचन कर्मियों में वितरित किया जा सके।
उन्होंने आर.ओ को अपनी कोर टीम तैयार रखने के साथ ही काउंटिंग सेंटर व स्ट्रांग रूम के निरीक्षण के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी महोदय ने कोविड-19 के नए वेरिएंट के मध्यनजर कहा कि कोविड के दौरान जो भी नोडल अधिकारी नामित किये गए थे वह पुनः सक्रिय हो जाए जिससे कि जनपद में कोविड अपने पाव नक पसार सके।
उन्होंने जनपद की सीमा पर सैंपलिंग व टैस्टिंग करने के साथ साथ आक्सीजन जनरेशन प्लान्ट का मॉक ड्रिल कराने निर्देश दिए। एबुलेंस व हॉस्पिटल में बैड की स्तिथि को भी सुचारू करने को कहा। उन्होंने सभी कार्यालयों में सभी कर्मियों की अनिवार्य रूप से टेस्टिंग कराने के साथ साथ कोविड वेक्सिनेशन को युद्ध स्तर पर चलते हुए पोर्टल पर भी अनिवार्य रूप से अपडेट करने के निर्देश सम्बन्धितों को दिए।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र सिंह रावत, अपरजिलाधिकारी शिव चरण द्विवेदी, उपजिलाधिकारी चम्पावत अनिल चन्याल, लोहाघाट केएन गोस्वामी, टनकपुर हिमांशु कफलटिया, पाटी रिंकू बिष्ट, मुख्य शिक्षा अधिकारी आरसी पुरोहित, मुख्य चिकित्सा अधिकारी केके अग्रवाल, सहायक परियोजना निदेशक विमी जोशी, तहसीलदार चम्पावत ज्योति धपवाल, सहायक निर्वाचन अधिकारी नैन सिंह मेहरा, जिला विकास अधिकारी एस के पन्त, बीडीओ चम्पावत केके पांडेय, पाटी अमित मंगाई, आपदा प्रबंधन अधिकारी मनोज पांडे, जिला सेवायोजन अधिकारी राजेश दुर्गापाल, ईओ चम्पावत भूपेंद्र प्रकाश जोशी, एसीएमओ श्वेता खर्कवाल समेत अन्य अभी सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहें।
लापरवाही सही नही, महामारी (कोरोना) अभी गयी नही।