विनीत कुमार की अध्यक्षता में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की

खबर शेयर करें -

कोरोना संक्रमण के प्रभावी नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए जिलाधिकारी विनीत कुमार की अध्यक्षता में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दियें कि वर्तमान में कोरोना का नया स्वरूप ओमीक्रांन बडी तेजी फैल रहा है तथा वर्तमान समय में प्रदेश में भी निरंतर कोरोना संक्रमण के मामले बढ रहे है, इसके लिए यह जरूरी है कि सभी को सर्तकता के साथ-साथ सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का कडार्इ से अनुपालन किया जाना आवश्यक है। उन्होंने कोरोना संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण के लिए बाहरी राज्यों एवं प्रदेश के अन्य जनपदों से जनपद में आने वाले व्यक्तियों निगरानी एवं उनकी सैपलिंग के लिए मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिये कि पूर्व मे गठित समितियों को पुन: सक्रिय करते हुए जो दायित्व एवं जिम्मेदारी जिस अधिकारी को दी गयी थी, उसी के अनुरूप वह अपने दायित्वों का निर्वहन करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमित व्यक्तियों को होम आइसोलेशन में रखने की उचित व्यवस्था हो, तथा उनके संपर्क में आये व्यक्तियों की भी अनिवार्य रूप से कांटै्रक्ट टे्रसिंग तत्काल की जाय। उन्होंने कहा कि होम आइसोलेशन में रह रहें कोविड संक्रमित व्यक्तियों की निगरानी हेतु ग्राम स्तर पर गठित समिति को भी सक्रिय किया जाय, इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं ढिलार्इ न बरती जाय। उन्होंने पुलिस प्रशासन को निर्देश दियें कि कोरोना संक्रमण की गाइडलाइन का सभी से अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए मॉस्क का प्रयोग करने तथा दो गज की दूरी बनाये रखने जैसे आदि पहलुओं पर विशेष ध्यान रखा जाय, यदि किसी व्यक्ति द्वारा नियमों का पालन नहीं किया जाता है उसके विरूद्ध आवश्यक कार्रवार्इ की जाय। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डीडी पंत, अपर जिलाधिकारी चन्द्र सिंह इमलाल, जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या, परियोजना निदेशक संजय सिंह, प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 हरीश पोखरिया, मुख्य शिक्षा अधिकारी गजेन्द्र सिंह सौन, पुलिस उपाधीक्षक शिव सिंह राणा, जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास अनुलेखा बिष्ट, जिला शिक्षा अधिकारी पदमेंद्र सकलानी, महाप्रबंधक उद्योग जीपी दुर्गापाल, चेयरमैन रेडक्रांस सोसायटी संजय शाह जगाती आदि मौजूद रहें।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड के इस अस्पताल में आया हैरान करने वाला मामला, पढ़े खबर

जिला सूचना अधिकारी बागेश्वर।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999