

लालकुआं। परिवार के साथ वृंदावन तीर्थ यात्रा में गए मेगा मार्ट के स्वामी का हृदय गति रुकने से निधन हो गया लगभग 48 वर्षीय मोहन मेगा मार्ट काररोड बिन्दुखत्ता के मालिक मोहन सिंह गैड़ा परिवार के साथ वृंदावन तीर्थ यात्रा में गए थे कि वही उन्हें हृदय घाट हो गया जिन्हें वहीं के अस्पताल में ले गए जहां चिकित्सकों ने अमृत घोषित कर दिया यह खबर जैसे ही उनके रिश्तेदारों एवं आसपास के लोगों को मिली तो क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त हो गई आज उनकी अंतिम यात्रा उनके निवास स्थान गांधीनगर बिन्दुखत्ता से निकाली गई, और रानीबाग स्थित चित्रशिला घाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया, वह अपने पीछे पत्नी दो बेटों सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं।
