अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर खाटू श्याम मंदिर परिसर में आयोजित योग शिविर में सांसद अजय भट्ट ने प्रतिभाग कर किया योग

खबर शेयर करें -

सांसद श्री अजय भट्ट ने अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अक्सर पर खाटू श्याम मन्दिर परिसर में आयोजित योग कार्यक्रम में प्रतिभाग कर योग किया। उन्होने कहा योग शरीर व मस्तिस्क दोनो को स्वास्थ रखता है वहीं योग भारत की सभ्यता और संस्कृति की पहचान भी है।
संासद श्री भट्ट ने कहा कि योग एक शारीरिक, मानस्कि और आध्यात्मिक अभ्यास है जो भारत की देन है जिसे पूरा विश्व मानता है। उन्होने कहा योग धर्म नही विज्ञान है जिसमे शरीर, मन और आत्मा को जोड़ने का विधान है। उन्होने कहा योग करो तन-मन से स्वास्थ रहो।

यह भी पढ़ें -  चम्पावत23 घंटे गुल रही बिजली, लोगों को भीषण गर्मी के बीच अंधेरे में गुजारनी पड़ी रात

कार्यक्रम में प्रदेश प्रवक्ता प्रकाश रावत, सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण सिंह खाती, प्रदीप जनौटी, विनीत अग्रवाल, प्रताप रैक्वाल, शान्ति भट्ट, दिनेश आर्य, चन्दन बिष्ट,गीता जोशी , आशा शुक्ला, देवेन्द्र बिष्ट, पार्षद मधुकर श्रोत्रिय, योगाचार्य हेमन्त जोशी आदि मौजूद थे।

 योगेश मिश्रा उपनिदेशक सूचना 70550-07008
 गोविन्द सिह बिष्ट अति जिला सूचना अधिकारी 7505140540
Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999