सुशीला तिवारी में हुई मारपीट मामले को लेकर उत्तराखंड क्रांति दल के प्रतिनिधि मंडल ने सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में हुई मारपीट को लेकर उत्तराखंड क्रांतिदल के एक प्रति​निधि मंडल ने सिटी मजिस्ट्रेट से भेंट की और मरीज के तीमारदारों से की गई मरपीट पर एतराज जताया। उन्होंने सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह को दिए गए ज्ञापन में इस मामले की जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रावाई की मांग की है ताकि कुमाऊं के इस सबसे बड़े चिकित्सालय में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

यह भी पढ़ें -  अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने छात्रसंघ चुनाव समेत स्नातक में सीटों की वृद्धि की मांग की,एसएसजे परिसर में कुलपति का पुतला फूंका

उन्होंने कहा कि चिकित्सा जगत की साख पर बट्टा लगाने वाली इस घटना की निष्पक्ष जांच की जानी चाहिए। क्योकि यह मामला धरती के ईश्वर कहे जाने वाले चिकित्सकों पर आम आदमी के विश्वास का है। यदि इस मामले में चिकित्सक दोषी हैं तो उनके खिलाफ कार्रावाई होनी चाहिए अैर यदि वे दोषी नहीं है तो उन्हें क्लीन चिट मिलनी चाहिए। लेकिन बिना जांच पड़ताल के यह प्रकरण समाप्त नहीं होने वाला।

यह भी पढ़ें -  कृषि मंत्री गणेश जोशी से भेंट करते मण्डी परिषद के आलू फल आढ़ती व्यापारी एसोसिएशन के पदाधिकारियों, साथ में लालकुआं विधायक डा0 मोहन सिंह बिष्ट।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999