सुशीला तिवारी में हुई मारपीट मामले को लेकर उत्तराखंड क्रांति दल के प्रतिनिधि मंडल ने सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में हुई मारपीट को लेकर उत्तराखंड क्रांतिदल के एक प्रति​निधि मंडल ने सिटी मजिस्ट्रेट से भेंट की और मरीज के तीमारदारों से की गई मरपीट पर एतराज जताया। उन्होंने सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह को दिए गए ज्ञापन में इस मामले की जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रावाई की मांग की है ताकि कुमाऊं के इस सबसे बड़े चिकित्सालय में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

उन्होंने कहा कि चिकित्सा जगत की साख पर बट्टा लगाने वाली इस घटना की निष्पक्ष जांच की जानी चाहिए। क्योकि यह मामला धरती के ईश्वर कहे जाने वाले चिकित्सकों पर आम आदमी के विश्वास का है। यदि इस मामले में चिकित्सक दोषी हैं तो उनके खिलाफ कार्रावाई होनी चाहिए अैर यदि वे दोषी नहीं है तो उन्हें क्लीन चिट मिलनी चाहिए। लेकिन बिना जांच पड़ताल के यह प्रकरण समाप्त नहीं होने वाला।

यह भी पढ़ें -  महानगर अध्यक्ष श्री सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल जी के नेतृत्व में महानगर के पदाधिकारियों की टीम प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी से एक शिष्टाचार भेंट की

Advertisement