उत्तराखंड में पारा चढ़ने से बढ़ेगी तपिश, गर्मी से होगा अप्रैल का आगाज, सावधान रहें

Ad
खबर शेयर करें -
GARMI

उत्तराखंड में गर्मी तेवर दिखाने लगी है. मौसम के बदले पैटर्न के कारण तापमान पर असर देखने को मिल रहा है. जिसकी वजह से मार्च महीने के आखिरी दिनों में चटख धूप से लोग परेशान हैं. अप्रैल महीना शुरू होते ही सामान्य तापमान में 4 से 5 डिग्री सेल्सियस का इजाफा हो सकता है.

गर्मी से होगा अप्रैल का आगाज

उत्तराखंड में गर्मी अभी से अपने तेवर दिखाने लगी है. दिनभर चटख धूप से तापमान का पारा हाई है. अप्रैल माह के शुरुआत में ही लोगों को गर्मी परेशान कर सकती है. मौसम वैज्ञानिकों की माने तो तापमान में 4 से 5 डिग्री तक इजाफा हो सकता है. मौसम वैज्ञानिकों की माने तो मार्च के आखिरी दिनों में तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

यह भी पढ़ें -  जनता के मेहनत के पैसों को निजी कंपनियों द्वारा बिजली बिल के नाम पर लुटवाने की तैयारी में सरकार : यशपाल

उत्तराखंड में पारा चढ़ने से बढ़ेगी तपिश

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार अप्रैल महीने में तापमान और उछाल मारेगा. राजधानी देहरादून में आज दिन का तापमान 32°C तक पहुंच सकता है, जबकि रात में यह 16°C तक गिर सकता है. वहीं नैनीताल में मौसम थोड़ा ठंडा रहेगा, जहां अधिकतम तापमान 21°C और न्यूनतम 14°C के आसपास रह सकता है.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखण्ड के राजकीय मेडिकल कॉलेजों में समूह ‘ ग ‘ के पदो के लिए विज्ञापन जारी, देखिए पूरी डिटेल

तापमान में होगी बढ़ोतरी

वहीं उत्तरकाशी में अधिकतम तापमान 26°C और न्यूनतम 9°C रहने की संभावना है. जबकि रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ में दिन का तापमान 31°C और 33°C तक जा सकता है, जबकि रात में यह 7°C और 11°C तक गिर सकता है. कुल मिलके आज उत्तराखंड में मौसम शुष्क बना रहेगा. अगले कुछ दिनों तक तापमान में और बढ़ोतरी देखने को मिलेगी.

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999