

Uttarakhand Weather Update : उत्तराखंड में बीते कुछ दिनों से मौसम बिगड़ा हुआ है. मौसम वैज्ञानिकों ने प्रदेश के सात जिलों के लिए भारी बारिश के साथ-साथ तेज हवाएं चलने का अलर्ट जारी किया है.
उत्तराखंड के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह की ओर से जारी किए पूर्वानुमान के अनुसार 10 मई को रुद्रप्रयाग, चमोली, उत्तरकाशी, देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में कहीं-कहीं आकाशीय बिजली चमकने, तेज बारिश और 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्त्तार स झोंकदार हवाएं चलने की संभावना जताई है. ऐसे में लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है