ओखलकांडा/भीमताल/नैनीताल – जनपद कोविड प्रभारी मंत्री श्री बंशीधर भगत लगातार जनपद भ्रमण कर कोविड संक्रमण, जांच, वैक्सीनेशन, चिकित्सालयों पर पैनी नजर रखे हुये है।
शहरी विकास एवं जनपद कोविड प्रभारी मंत्री श्री बंशीधर भगत ने शनिवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ओखलकांडा एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पदमपुरी का
निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान भी भगत ने चिकित्साधिकारियों व प्रशासनिक अधिकारियों को क्षेत्रों मे जाकर कोविड की सघन जांच करने के निर्देश दिये साथ ही उन्होने कहा कि ओखलकांडा ब्लाक क्षेत्र बहुत बडा है यहा पर दो कोविड जांच टीमें लगी है इसलिए दो और जांच टीमें सोमवार से लगाने के निर्देश एसीएमओ एवं उपजिलाधिकारी को दिये है। उन्होने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों मे जांच बढाने के साथ ही वैक्सीनेशन भी कराने के निर्देश दिये।
श्री भगत ने कहा कि गांवों मे कोविड जांच हेतु चिकित्सा कर्मचारियों के साथ ही जनप्रतिनिधि भी जनता को प्रेरित करें। उन्होेने कहा कि क्षेत्रों मे कोविड मरीजो के लक्षणों पर नजर रखें तथा जांच करने के उपरान्त जो भी कोविड पाजेटिव आते है उन्हें व उनके परिवारजनों को कोविड दवा किट देने के निर्देश चिकित्साधिकारियों को दिये। श्री भगत ने कहा जिन कोविड पाजेटिव मरीजों को होेम आइसोलेशन मे रखा गया है उन पर पैनी नजर रखें तथा आइसोलेशन गाइड लाइन का अनुपालन कराना सुनिश्चित करें। आइसोलेशन व्यक्ति यदि बाहर घूमते हुए पाये जाते है उन्हे स्थानीय लोग अवश्य टीमें व प्रशासन को भी बतायें ताकि कडी कार्यवाही हो सके।
श्री भगत ने चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिये की वे समय से चिकित्सालय मे आयें व मरीजों, तीमारदारों से अच्छा व्यवहार रखें। उन्होने पदमपुरी चिकित्सालय मे निरीक्षण के दौरान एक स्वच्छक उपनल से रखने तथा भवाली चिकित्सालय मे महिला चिकित्सक को 02 दिन पदमपुरी चिकित्सालय मे ओपीडी करने के निर्देश एसीएमओ को दिये। उन्होने कहा जनस्वास्थ्य एवं कोविड संकमण को रोकने के लिए सरकार तत्पर है। कोविड जांच बचाव हेतु जो भी उपकरण दवायें चिकित्सालयों में मांग के अनुरूप तुरन्त उपलब्ध करा दी जायेगी। उन्हांेने कि दोनो चिकित्सालयों मे तैनात चिकित्सकों, स्टाफ की तैनाती एवं उपलब्ध उपकरणों, दवाओं आदि की विस्तृत जानकारी लेते हुये समय पर मरीजो को उचित उपचार देने के निर्देश दिये।
विधायक श्री राम सिह कैडा ने कोविड प्रभारी मंत्री से प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र ओखलकांडा के उच्चीकरण करने टैलीमेडिशन सुचारू करने हेतु नैट कनैक्टविटी करवाने की मांग रखी साथ ही ओखलकांडा, रामगढ, धारी मे कोविड केयर सेन्टर खोलने तथा मुख्यमंत्री की घोषणा के द्वारा दो एक्सरे मशीने रामगढ व ओखलकांडा मे दिलाने की मांग रखी।
निरीक्षण के दौरान अध्यक्ष भाजपा प्रदीप बिष्ट, अध्यक्ष मण्डी समिति मनोज साह, ब्लाक प्रमुख आशा रानी, के अलावा उपजिलाधिकारी अनुराग आर्य, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 टीके टम्टा,डा0 एसपी सिह,डा0 हिमांशु काण्डपाल,डा0 पुनीत सिह,डा0 मो0 राशिद,डा0 दीपक शर्मा, दीपा नयाल, चतुर सिह बोरा, आनन्द सिह नदगली, खीम सिह बिष्ट,रामसिह मेहरा, भगवान रौतेला,जितेन्द्र नयाल, शिवदत्त सुयाल, भुवन पनेरू,शिव सिह मटियाली आदि मौजूद थे।