समीक्षा बैठक में भड़के मंत्री गणेश जोशी: अधूरे आंकड़ों के साथ पहुंचे थे अधिकारी, दी सख्त चेतावनी

खबर शेयर करें -

कृषि मंत्री गणेश जोशी ने अल्मोड़ा के सर्किट हाउस में विभिन्न विभागों की एक विस्तृत समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान, उन्होंने कृषि, उद्यान, पूर्व सैनिक कल्याण और ग्रामीण विकास विभागों द्वारा लागू की गई योजनाओं की प्रगति के बारे में जानकारी ली।

बिना आंकड़ों के बैठक में मौजूद थे अधिकारी

समीक्षा बैठक के दौरान, कई अधिकारी ज़रूरी आंकड़ों के बिना मौजूद थे, जिस पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कड़ी नाराज़गी जताई। मंत्री ने अधिकारियों को चेतावनी दी कि अगली बैठक में वे सभी पूरे तथ्यों और आंकड़ों के साथ मौजूद रहें।

यह भी पढ़ें -  आंचल घी ब्रांड में₹10 से लेकर 80000 रुपए तक की छूट

पात्र व्यक्ति तक पहुंचे योजनाओं का लाभ मंत्री

मंत्री ने कहा कि सरकार जनता के हित में कई योजनाएं चला रही हैं, जिनका लाभ हर एक पात्र व्यक्ति तक पहुंचना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि योजनाओं की जानकारी, सब्सिडी और लाभ से संबंधित विवरण आम जनता तक प्रभावी रूप से पहुंचाए जाएं, ताकि अधिक से अधिक लोग सरकारी योजनाओं का फायदा उठा सकें

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999