उत्तराखंड शिक्षा विभाग में एलटी से प्रवक्ता पदों पर प्रमोशन की आस एलटी शिक्षकों की साल दर साल टूटती हुई नजर आ रही है। अन्य विभागों के साथ शिक्षा विभाग में भी जब भी प्रमोशन होते है तो एलटी संवर्ग के शिक्षकों की जुबान पर यही सवाल रहता है कि क्या कभी एलटी से प्रवक्ता के पदों पर भी प्रमोशन की आस पूरी होगी। लेकिन सवाल ये है कि एलटी से प्रवक्ता पदों पर प्रमोशन की राह खुलेगी कैसे,क्योंकि उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत का कहना है कि उनके हाथ एलटी से प्रवक्ता पदों पर प्रमोशन को लेकर बंधे हुए हैं।
क्योंकि मामले में कुछ एलटी संवर्ग के शिक्षकों के द्वारा ही कोर्ट में याचिका दायर की गई है। जिस पर अभी निर्णय नहीं हो पाया है। इसलिए जब तक कोर्ट से कोई फैसला प्रमोशन को लेकर नहीं आता,तब तक उनके हाथ प्रमोशन को लेकर बंधे हुए हैं। लेकिन एक विकल्प है जो उन्होंने सुझाया भी है, कि यदि जो शिक्षक कोर्ट गए हैं। वह आपस में मिल बैठकर सभी शिक्षकों के साथ एक निर्णय ले ले तो फिर प्रमोशन की राह खुल सकती है। और यदि अगर सभी शिक्षक एकमत हो जाते हैं तो 1 हफ्ते के भीतर वह प्रमोशन कर देंगे।