मचा हड़कंप -जब सूचना लगी कि मुख्यमंत्री धामी के नगर तराई स्थित मकान में एक सांप घुस गया

खबर शेयर करें -

खटीमा। उस समय हड़कंप मच गया जब सूचना लगी कि मुख्यमंत्री धामी के नगर तराई स्थित मकान में एक सांप घुस गया है। सूचना पर प्रशासन में हड़कंप मच गया। हालांकि सीएम का पूरा परिवार इस समय देहरादून में है। वहीं वन विभाग के कर्मी दिन भर सांप को खोजते रहे लेकिन सांप नहीं मिला। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का पूरा परिवार इस समय देहरादून में है। घर पर कुछ कर्मचारी और पुलिस स्टाफ मौजूद है
मंगलवार की शाम को घर में कार्यरत कर्मचारी पशु चिकित्साधिकारी को फोन कर बताया कि गोशाला में बंधी बछिया को सांप ने काट लिया। पशु चिकित्साधिकारी डॉ. एसके शर्मा ने सांप के काटने की पुष्टि की। इधर तहसीलदार यूसुफ अली ने बताया कि वन विभाग के कर्मचारियों को मुख्यमंत्री के नगरा स्थित घर में सांप की तलाश में लगाया हुआ है। इस समय मुख्यमंत्री की पत्नी गीता धामी, मां बिश्ना देवी और दोनों बच्चे दिवाकर और प्रभाकर देहरादून में हैं। घर की देखभाल उनका स्टाफ कर रहा है।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  आखिर कैसे गंगा में बहने लगी गाड़ियां पड़े खबर

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999