
इस समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) दो दिवसीय चीन दौरो पर हैं। आज पीएम मोदी एससीओ शिखर सम्मेलन में शामिल हुए। दुनिया की नजरें पीएम मोदी, रूसी राष्ट्रपति और चीन के राष्ट्रपति की मुलाकात पर टिकी रहीं। पीएम मोदी की मुलाकात रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन(Vladimir Putin) से हुई।
इसी बीच एक दिलचस्प नाजारा देखने को मिला। दरअसल पाकिस्तान से इस एससीओ सम्मीट में शामिल होने के लिए पाक के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ भी शामिल हुए। ऐसे में कुछ ऐसा हुआ जिसको देखकर लोगों की हंसी छूट गई।

Pak की इंटरनेशनल बेइज्जती!, बात करते हुए निकल गए मोदी-पुतिन
आज सोमवार को जब पीएम मोदी और रूस के राष्ट्रपति पुतिन एक दूसरे के साथ बात करते हुए जा रहे थे। इसी दौरान पीछे शहबाज शरीफ एक कोने में खड़े नजर आएं। ध्यान देने वाली बात ये रही कि कोई भी पाक पीएम से ना तो बात कर रहा था और ना ही कोई उनके आसपास दिखाई दिया। जब मोदी-पुतिन आगे की ओर जा रहे थे। तब पाक के पीएम केवल टकटकी लगाने के अलावा कुछ नहीं कर रहे थे। यहीं वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और चर्चाओं का विषय बन गया।
video link- https://youtu.be/FyeFMwlLTgY?si=bAF9Hac2DqYt9N-9
जब तीनों विश्व नेता दिखे साथ
बता दें कि एक टाइम ऐसा भी आया जब पीएम मोदी, पुतिन और चीनी राष्ट्रपति शी जिंगपिंग एक साथ नजर आए। तीनों की साथ में तस्वीरें भी सामने आई। इन तस्वीरों में तीनों विश्व नेताओं के बीच हल्की -फुल्की हंसी मजाक भी देखी गई।